प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए यूनियन द्वारा 30 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना खुली खदान परिसर में पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता यूनियन के सहायक क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार गुप्ता जबकि संचालन जारंगडीह शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी ने की।
पीट मीटिंग के अवसर पर (On the occasion of Pete Meeting) सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सह यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पी के विश्वास ने कहा कि मोदी सरकार कोयला उद्योग को देश के बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने की तैयारी कर चुका है।
इसी के विरुद्ध कोयला उद्योग का शेयर 25 प्रतिशत बिक्री पर रोक लगाने, सीएमपीडीआई के अस्तित्व को समाप्त करने और 164 कोयला खदानों को एनएमपी (नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन) के तहत देने के निर्णय का सीटू कड़ा विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से वेज बोर्ड और आईआर कोड को लागू करने का फैसला वापस लेने, जेबीसीसीआई का फैसला जल्द से जल्द लागू करने एवं जारंगडीह कोलियरी का विस्तारीकरण करने इत्यादि सवालों को लेकर मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत है।
इस मौके पर पीट मीटिंग में नरेश राम, मोहम्मद मुस्तफा, सुरेश राम, राम दास, बैजनाथ मंडल, बालेश्वर मुंडा, विश्वप्रसाद, प्रदीप लाल, जितेंद्र टंडन, राकेश प्रसाद, मोहम्मद सिराज, दीनबंधु प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
189 total views, 1 views today