परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर को लोगों ने किया याद

समाहरणालय में डीडीसीके साथ उपस्थित जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के संविधान की रचना में अमूल्य योगदान करने वाले बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को वैशाली के रहिवसियों के अलावा अन्य जिलों के लोगों ने भी उन्हें सिद्दत से याद किया। उनके मूल्यवान विचारों को काफी प्रासंगिक बताया।

मालूम हो कि वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय समाहरणालय हाजीपुर के कैंपस में स्थापित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर उपस्थित सभी अधिकारियों और समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर डीडीसी वैशाली विजय प्रकाश मीणा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। मौके पर मौजूद लोगों में जिला भू अर्जन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह, डीसीएलआर स्वप्निल, डीएसओ अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश प्रसाद सिंह, राजकुमार पासवान, दीनानाथ पासवान, सुरेश राम आदि दर्जनों उपस्थित रहे।

पटना के नहर रोड में परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम

एक अन्य जानकारी के अनुसार राजद नेता राजेश रजक की अध्यक्षता और उमेश पंडित के संचालन में पटना के प्रयाग नगर नहर रोड में लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने बारी बारी से बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।

राजद नेता राजेश रजक ने बाबा साहब के विचारों के अनुयायियों को एक मंच पर आने का निमंत्रण देते हुए उनके विचारों को आज के समय में काफी महत्वपूर्ण बताया। वहीं परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजद नेता उमेश पंडित ने भी उन्हें एक महान मार्गदर्शक बताया।

उधर जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने बाबा साहब के विचारों को परिवर्तन के लिए एक जरूरी अस्त्र करार दिया। साथ ही यह भी कहा कि मनुवादियों की नकारात्मक बातों से अधिकारों का संरक्षण करने के लिए बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करना ही होगा।

उन्होंने कहा कि शैक्षिक शक्तियों के साथ संगठन और संघर्ष के प्रति निष्ठावान रहने से बाबा साहब की आत्मा को चीर शांति मिलेगी और समरस समाज बनेगा।

मौके पर मौजूद रविन्द्र प्रसाद सिन्हा ने भी अपनी भावनाओं को साझा किया और उन्हें एक महान परिवर्तनकारी कहा। इस अवसर पर पप्पू खान, सुयश कुमार ज्योति, सोना देवी आदि उपस्थित थे।

 427 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *