पीडीजे ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के साथ की बैठक

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 13 नवंबर को मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन स्थानीय रामरूद्र प्लस टू विद्यालय परिसर में किया जाएगा।

इसकी तैयारी को लेकर 11 नवंबर को न्याय सदन सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बोकारो उपायुक्त (Bokaro Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मेगा विधिक सेवा शिविर के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आयोजन को वृहद रूप से करने व ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को इस शिविर से लाभांवित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में उपस्थित उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त चौधरी ने पिछले लगभग डेढ़ माह में आयोजित कार्यक्रम के तहत जो भी आवेदन प्राप्त हुए है, उसकी आहर्ता की जांच करते हुए उसे संबंधित योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया।

शिविर में कुछ लाभुकों को सांकेतिक रूप से स्वीकृति प्रमाण पत्र/योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार को कार्यक्रम स्थल पर कोविड टीकाकरण केंद्र एवं कोविड जांच केंद्र अस्थायी रूप से स्थापित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त चौधरी ने सभी महत्वपूर्ण विभागों को अपने-अपने विभाग के फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पर्याप्त मात्रा में प्रचार सामग्री/पर्चा आदि स्टाल पर रखने को कहा।

उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन, समाज कल्याण, डीआरडीए, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, परिवहन, सूचना जनसंपर्क, पंचायती राज, पशुपालन, सहकारिता, कृषि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पेयजल स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम विभाग,आदि।

नगर निगम चास आदि के विभाग प्रमुख को स्टाल लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें, कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो।

मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दूबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव लुसी सोसेन तिग्गा, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बीना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, न्याययिक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

प्रस्तावित मेगा विधिक सेवा शिविर के आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्रीवास्तव, उपायुक्त चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा समेत अन्य पदाधिकारियों ने रामरूद्र प्लस टू विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।

विद्यालय परिसर में कहां–कहां स्टाल लगेगा, किस तरफ मंच होगा, लाभुक एवं आम जन किस तरफ रहेंगे इस पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया। मौके पर संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 389 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *