मलिक के सहयोग से कुरैशनगर में पीसीवी वैक्सीनेशन शुरू

मुश्ताक खान/ मुंबई। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ नवजात शिशुओं को निमोनिया से सुरक्षित रखने के लिए मुफ्त में पीसीवी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसके तहत कुर्ला एल विभाग के वार्ड क्रमांक 170 के जुझारू नगरसेवक कप्तान मलिक ने कुरैशनगर के हेल्थ पोस्ट में पीसीवी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कराई है। इसके लिए मलिक ने कामगार नगर हेल्थ पोस्ट की अनुभवी डॉ. पल्लवी गोगटे व उनकी टीम की मदद से वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है।

कुर्ला पूर्व के कसाईवाडा स्थित कुरैशनगर के हेल्थ पोस्ट सेंटर (सरकारी दवाखाना) में नवजात शिशुओं को पीसीवी वैक्सीन लगाया जा रहा है। इस मुद्दे पर डॉ. पल्लवी गोगटे ने बताया कि बदलते मौसम में डायरीया, हैजा और निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पीसीवी वैक्सीन लगाने कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ताकि नवजात शिशुओं को खतरनाक रोग से बचाया जा सके।

उन्होंने बताया की निमोनिया से बचने के लिए पीसीवी वैक्सीन के तीन डोज दिए जाते हैं। इसका पहला डोज डेढ़ माह के बच्चे को दिया जाता है। इसके बाद दूसरा और तीसरा डोज नौ महीने बाद लगता है।

निमोनिया के लक्षण व इससे सावधानी

डॉ. पल्लवी गोगटे के अनुसार निमोनिया फेफड़ो का बैक्टेरियल संक्रमण है जो कम प्रभावी या इतना गंभीर हो सकता है, जिसकी कल्पना मात्र से लोग सिहर जाते हैं। निमोनिया में रोगी के फेफड़ों में हवा की थैली में बैक्टेरियल संक्रमण की वजह से द्रव या मवाद भर जाता है। इस वजह से निमोनिया के रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है।

इससे सांस लेने की अक्षमता के कारण शरीर में मांसपेशींयों द्वारा जरुरी ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता। जो आगे चल कर मौत का कारण भी बन सकता है। उन्होंने कहा की हालांकि, निमोनिया का संक्रमण किसी को भी हो सकता है। यह संक्रमण 2 साल से कम उम्र के शिशुओं से लेकर 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इसका खतरा होता है। इससे बचने के लिए इस वैक्सीन को लेना बेहद जरूरी है।

बताया जाता है कि नगरसेवक कप्तान मलिक (Kaptan Malik) के प्रयास से कुरैश नगर के हेल्थ सेंटर के अलावा इस वार्ड में अलग-अलग स्थानों पर दो तीन दिनों तक पीसीवी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। मलिक ने डॉ. पल्लवी गोगटे की टीम के साथ अपने खास लोगों को तैनात किया है। क्योंकि कुर्ला पूर्व के कसाईवाडा की अधिकांश आबादी पहाड़ पर ही रहती है। मलिक के खास लोगों में सैय्यद अजमल, अफताब खान, जीतू जाधव और इश्तयाक कुरैशी आदि शामिल हैं।

 351 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *