परियोजना कार्यालय में पीसीसी की बैठक बेनतीजा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना कार्यालय में 23 नवंबर को परियोजना समन्वय समिति (पीसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक कार्मिक एससी पासवान ने किया।

जानकारी के अनुसार परियोजना कार्यालय में परियोजना के असैनिक विभाग तथा विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के किसी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण बैठक बेनतीजा रहा। बैठक में उपस्थित पीसीसी सदस्यों द्वारा कहा गया कि अगली बैठक में उपरोक्त अधिकारी की उपस्थिति में ही बैठक संभव होगा।

बताया जाता है कि उक्त बैठक में पीसीसी (PCC) सदस्य बाल गोविंद मंडल ने सीएमसी के तहत ठेकेदार को आवंटित कार्य को ठेकेदार द्वारा नहीं किए जाने और आवासों में रहने वाले कामगारों को ठेंगा दिखाने की बात कही गयी।

वहीं सचिन कुमार ने पीओ कार्यालय में असैनिक विभाग को शिफ्टिंग करने तथा खुली खदान के समीप स्थित बीकेबी कार्यालय परिसर बंद डिस्पेंसरी का एक भाग में विद्युत एवं यांत्रिक विभाग का कार्यालय खोलने की मांग की। जबकि उपस्थित पीसीसी सदस्यों ने कामगारों द्वारा आवंटित आवासों को भाड़ा पर चलाए जाने का मुद्दा उठाया। साथ हीं इसपर अंकुश लगाने की मांग की गयी।

उक्त बैठक में परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, उप कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, जबकि पीसीसी सदस्यों में अमरनाथ साहा, बाल गोविंद मंडल, सचिन कुमार, निजाम अंसारी, खगेश्वर रजक, नंद किशोर पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *