खास महल खदान में पत्थर गिरने से पे-लोडर ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल

नेताओं ने आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के कार्यकलापो पर उठाया सवाल

श्रमिक संगठनों ने भी दुर्घटना का कारण सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होना बताया

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद मे सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी (खास महल-कोनार) परियोजना मे हाईवाल तले जान जोखिम में डालकर केएसएमएल कंपनी के कामगार काम करे है। इसका प्रमाण है बीते दिनों उपर्युक्त आउटसोर्सिंग कंपनी के पे-लोडर ऑपरेटर कुंजलाल मंडल पर कार्य के दौरान उपर से पत्थर का गिरना। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बीजीएच मे जीवन की जंग लड़ रहा है।

इस संबंध मे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि उत्खनन नियमों का अनदेखी होना दुर्घटना का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल बेंच बनाने के बदले सीधा उत्खनन कर रहा है। जिसके कारण माइंस में हाईवाल बन गया है।

हाईवाल होने के कारण ऊपर से अक्सर पत्थर गिरते रहता है। जिसके कारण कामगारों पर खतरा बना रहता है। स्थानीय प्रबंधन भी ज्यादा उत्पादन की चाहत में इसको इग्नोर करते रहता है। उन्होंने कहा कि डीजीएमएस कभी-कभार दौरा कर सिर्फ खानापूर्ति करती है। हाईवाल के खतरा तले उत्खनन जारी रहना आश्चर्य की बात है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

इस संबंध में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुजीत घोष ने कहा कि मजदूर को देखने के लिए वे बीजीएच गए थे। जहां मजदूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि उत्खनन में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

हाईवाल तले उत्खनन कराया जा रहा है।सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल मे कोई माइनिंग इंजीनियर नहीं है। ओवरमैन के भरोसे उत्खनन कराया जा रहा है। जो स्थिति है उसमें और बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं की जा सकती है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

एनसीओईए के क्षेत्रीय सचिव विजय भोई ने कहा कि घोर लापरवाही के कारण उक्त दुर्घटना घटी है। उन्होंने कहा कि हाईवाल तले काम कराया जा रहा है और सुरक्षा नियम का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होने इसकी जांच की मांग की है।

जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहा की मजदूर की स्थिति खतरे से बाहर नहीं है। आज रांची से लौटने के बाद बीजीएच जाकर विशेष जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होना है। इसकी जांच होनी चाहिए।

इस संबंध में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्रीय सचिव श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। आउटसोर्सिंग कंपनी यदि सुरक्षा नियम का पालन नहीं कर रहा है तो सीसीएल प्रबंधन को सुरक्षा नियम का पालन कड़ाई से करनी चाहिए। राकोमयू के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार ने कहा कि घायल मजदूर को देखने बीजीएच गए थे।

मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कंपनी के लोग इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईवाल के कारण दुर्घटना हुई। जिसका विरोध कामगारों ने किया। एक-दो दिन तक काम बंद रहा, लेकिन क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव माइंस में पहुंचकर माइंस की स्थिति ठीक करवाया। जिसके बाद काम पुनः चालू हो सका।

उपर्युक्त नेताओं के वक्तव्य से स्पष्ट होता है कि एकेओसीपी में जो दुर्घटना हुई। जिसमें मजदूर कुंजलाल मंडल गंभीर रूप से घायल हुआ। वह सुरक्षा नियमों में बरती गई लापरवाही के कारण हुआ। लगभग सभी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

 114 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *