कुर्ला पूर्व रेलवे स्टेशन के बाहर जल जमाव से यात्री परेशान

बरसाती बिमारियों का खतरा बढ़ा, जिम्मेदार कौन ?

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मध्य रेलवे के कुर्ला स्टेशन से आने जाने वाले यात्री इन दिनों कई समस्याओं से झूझ रहे हैं। हल्की बारिश में भी कुर्ला पूर्व स्टेशन के बहार जल जमाव होने लगा है।

इस तस्वीर में सहज ही देख जा सकता है कि दो दिनों से जमा हुए इस पानी में अब बरसाती कीड़े रेंगने लगे हैं, जोकि बरसाती बिमारियों का संकेत है। एक तरफ मध्य रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने का दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ मानसून की पहली दस्तक में हुई हल्की बारिश का पानी अब यात्रियों के लिए बीमारियों का संकेत दे रही है।

इसके आलावा रेलवे के पदचारी पुल पर फेरीवालों का कब्जा रेल यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। ऐसे में रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर हरकत में आएगी या ?

गौरतलब है कि कुर्ला स्टेशन पूर्व में रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवानों का दिन भर दौरा रहता है। बावजूद इसके यहां पिछले दो दिनों से जल जमाव और उसमें रेंगते बरसाती कीडे – मकोड़े दिखाई नहीं देते या इसे नजर अंदाज किया जाता है।

ऐसे में सवाल उठता है कि रेल प्रशासन में बैठे अधिकारी सिर्फ दावा करते रहेंगे या उनका ध्यान अपने यात्रियों की सुविधाओं की तरफ भी होगा? इतना ही नहीं मौजूदा समय में कुर्ला स्टेशन पूर्व परिसर में बैठे फेरीवालों के कारण रेलवे के पदचारी पुल से बाहर निकलना भी असंभव होता जा रहा है। एक तरफ जल जमाव और दूसरी तरफ फेरीवालों की दादागिरी के कारण यात्रियों को भरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि रेल यात्रियों को सुविधा पहुंचने के बजाए उन्हें परेशानियों में धकेला जा रहा है। बता दें कि अभी तो मानसून की पहली बारिश थी, अगर मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू किया तो मध्य रेलवे के खोखले दावों का क्या होगा।

Tegs: #Passengers-troubled-by-water-logging-outside-kurla-east-railway-station

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *