सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से राहगीर झेल रहे हैं फजीहत

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih Block) के हद में गायछंदा गांव से जिला मुख्यालय बोकारो जाने वाली मुख्य सड़क पहली ही बारिश में बदरंग हो गई है। इस सड़क पर पहले से गड्ढे बने हैं। उनमें बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में लोगों को असुविधा हो रही है।
जानकारी के अनुसार गायछंदा से बोकारो जाने वाली मुख्य सड़क डोमानाला से चैनपुर तक लगभग 6 किलोमीटर इचला नाला के पास गड्ढे में पानी भर जाने से वह तालाब में तब्दील हो गया है। इससे आवागमन करने वाले राहगीरों को दुर्घटना का भय सताने लगा है। पिछले दिनों की बारिश से सड़क की हालत और बदहाल हो गई है। जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से आवागमन करने वाले राहगीरों को इस रास्ते से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन पानी भरे गड्ढे से गुजरने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई जगह तो यह सड़क लग ही नहीं रहा। लगता है मानो किसी तलाब से होकर गुजर रहे हैं। इन जगहों पर कई बार बाईक एवं साइकिल सवार‌ गिर कर चोटील हो रहे हैं। इस रास्ते से गायछंदा गांव के अलावे कई पंचायत के लोग चिलगड्ढा, गांगजोरी, पाथुरिया, जगासुर, अरालडीह, तीरों,बरमसिया, तिलैया, पड़ोसी प्रखंड कसमार के कई गांवों के लोग बोकारो जिला मुख्यालय, बोकारो इस्पात संयंत्र, बोकारो रेलवे स्टेशन, बालीडीह बियाडा औद्योगिक क्षेत्र एवं राधागांव रेलवे स्टेशन सरकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मजदूर कर्मचारी काम करने वाले सैकड़ो की संख्या में लोग प्रति दिन आवागमन करते हैं।

 422 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *