गायत्री ज्ञान मंदिर में पनशाला का शुभारंभ

एस.पी. सक्सेना/बोकारो। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में एक मई को पनशाला का शुभारंभ किया गया।

इसकी व्यवस्था गायत्री ज्ञान मंदिर के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। पनशाला का विधिवत उद्घघाटन कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार तथा बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की।

मौके पर कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार ने सर्व प्रथम मजदूर दिवस के अवसर पर सबों को बधाई दिया। साथ हीं कहा कि सबसे ज्यादा धन्यवाद के पात्र गायत्री ज्ञान मंदिर के कार्यकर्ता हैं जो सनातन धर्म की मर्यादा का पालन करने का काम किया है। इस भीषण गर्मी में जरूरत मदों के बीच पनशाला खोलकर पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनसे भी जो सहयोग बन पड़ेगा हर वक़्त सेवा के लिए वे तत्पर रहेगें।

गायत्री ज्ञान मंदिर में आयोजित मोटिवेशन क्लास (Organized Motivational Classes) को संबोधित करते हुए सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार (CSR Officer Chandan Kumar) ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा सनातन धर्म की परिपाटी को अपनाकर कार्य किया जाना स्वागत योग्य है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के चन्द्रभूषण प्रसाद ने कहा कि यह पनशाला आगामी 30 जून तक चलेगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा दिलीप कुमार, लालबाबू सिंह, बेबी सिंह, संतोष विश्वकर्मा, वंदना सिन्हा, शवेता रानी, सतीश वर्णवाल, गुड़िया देवी, जय प्रकाश विश्वकर्मा, अर्जुन लाल, किरण सिंह, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *