पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र में कुष्ट उन्मूलन को लेकर पंसस ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्देश पर विकसित भारत अभियान के तहत चंदवा प्रखंड के कामता के पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र में कुष्ट उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर उपायुक्त के संदेश को पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने ग्रामीणों के बीच पढ़कर सुनाया और उन्हें शपथ दिलाई।

उक्त कार्यक्रम के तहत यह शपथ लिया गया कि कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षण वाले व्यक्ति जिनके शरीर के किसी भाग पर दाग, धब्बे हों तथा जिनमें दर्द एवं खुजली नहीं होती हो और जो जन्म से नहीं है। उसे कुष्ठ रोगी का लक्षण बताते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सलाह देने को कहा गया।

शपथ दिलाते हुए कहा गया कि मेरी नजर में मेरे परिवार और समाज में कोई भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से प्रभावित है और उनका इलाज एमडीटी से हो चुका है तो मैं उनके साथ बैठने, खाने, घूमने फिरने पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा। शपथ लिया गया कि विकलांग युक्त कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति को किसी भेदभाव से नहीं देखूंगा तथा उन्हें नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने में उनका भरपूर मदद करूंगा।

शपथ में कहा गया कि सरकार द्वारा उनको मिलने वाली दिब्यांगता प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि इत्यादि दिलवाने में भी उनकी मदद करूंगा। साथ हीं कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा।

शपथ ग्रहण के अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, सहिया नशेबुन बीवी, सहायिका आशा देवी, निखत बीवी, सबीना बीवी, सफीक खान, शहबाज खान, हुस्नआरा बीबी, जौशन बीबी, रौशन देवी, मीना देवी, गीता देवी, तेवरी देवी, शुकरी देवी, जमनी देवी, हलीमा बीवी, मदीना बीवी, शिफा प्रवीन, बेबी देवी, नुर मोहम्मद खान, रवि गंझु, सुलताना बीवी, सुहाना प्रवीन, आयान खान, सुफीया खान, तबस्सुम बीवी, सिमंती देवी, सम्मी खान, रविन्द्र गंझु, अफसरी बीवी, सरीता कुमारी, झामो देवी आदि उपस्थित थे।

 103 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *