भुसाढ में हरघर नलजल योजना का पंसस अयुब खान ने लिया जायजा

पीएचडी प्रधान लिपिक व अर्ध सरकारी कर्मी की बिचौलियागीरी से नलजल का बुरा हाल

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भुसाढ़ में हरघर नलजल योजना का जायजा लिया।

इस अवसर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पंसस खान ने कहा कि पीएचडी के प्रधान लिपिक व अर्ध सरकारी कर्मी की बिचौलिया गीरी से भुसाढ़ में हरघर नलजल योजना का बुरा हाल है। कहीं फेल चापानल में टंकी लगाकर कनेक्शन दे दिया गया, तो कहीं टंकी से पानी लिकेज हो रहा है, इसके कारण ग्रामीणों को प्रयाप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। चापानल नहीं चलने से रहिवासियों को पानी समस्या से जूझना पड़ रहा है।

इस अवसर पर ग्रामीण भटवा लोहरा, नजरु तुरी, विकास उरांव, झरी उरांव, अनोद उरांव, ललु लोहरा, फुलमनी देवी, सोहबतीया देवी, रामचंद्र भगत, राहुल लोहरा ने बताया कि अखरा के पास दिनेश लोहरा के घर के समीप लगे टावर की टंकी से पानी टपक कर सड़क पर बह रहा है। नल से दो तीन बाल्टी पानी निकलने के बाद बंद हो जाता है।

चापानल चलाने के बाद काफी मशक्कत से थोड़ी बहुत पानी निकलती है। बोरिंग में प्रयाप्त पानी निकला ही नहीं और इस पर फीट कर दिया गया है, इसके कारण पानी की समस्या हो रही है।बताया गया कि स्थानीय रहिवासी दीपक लोहरा व लटटु तुरी के घर के समीप पुराने चापानल में टावर टंकी फिट कर दिया गया है।

चापानल खराब रहने के कारण चापानल चल नहीं पा रहा है। पंसस अयुब खान ने कहा कि पीएचडी विभाग के प्रधान लिपिक व अर्ध सरकारी कर्मी मिलकर पेटी कॉटेक्ट में यह कार्य कर रहे हैं। पीएचडी विभाग के प्रधान लिपिक व अर्ध सरकारी कर्मी अपने चहेते पार्टनर को हरघर नलजल ठिकेदार का मोबाइल नंबर देते हैं। फिर चहेता पार्टनर ठिकेदार से फोन पर संपर्क करते हैं।

इसके बाद प्रधान लिपिक अपने चहेते पार्टनर को अच्छा और अनुभवी बताते हुए उसके लिए पेटि कॉन्टेक्ट में काम देने के लिए पैरवी करते हैं। इसके बाद अर्ध सरकारी कर्मी काम पर लग जाते हैं। फिर शुरु हो जाती है कार्य में अनियमितता कर राशि की बंदरबांट करने का सिलसिला।

पंसस खान ने बताया कि पीएचडी के एसडीओ को यह जानकारी है कि हरघर नलजल योजना में विभाग के प्रधान लिपिक और कर्मी बिचौलिया गीरी में संलिप्त हैं, फिर भी वे चुप्पी साधे हुए हैं। यदि जानकारी नहीं है तो भुसाढ़ और भंडारगढ़ा में ग्रामीणों से जानकारी ले लें कि भुसाढ़ और भंडारगढ़ा में हरघर नलजल योजना का कार्य कौन अर्ध सरकारी कर्मी करवा रहा है। सच्चाई सामने आ जाएगी।

भुसाढ़ में हरघर नलजल योजना में घोर अनियमितता बरतने वाले पीएचडी के बिचौलिए प्रधान लिपिक और एक अर्ध सरकारी कर्मी पर कार्रवाई की मांग कार्यपालक अभियंता से पंसस अयुब खान ने की है।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *