बालिडीह में हुई सड़क दुर्घटना में गायत्री परिवार के पंचदेव प्रसाद यादव की मौत

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। रामगढ़-बोकारो मुख्य पथ पर बालीडीह थाना के समीप 2 सितंबर की संध्या हुई सड़क दुर्घटना में गायत्री परिवार कथारा के पंचदेव प्रसाद यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक चला रहे गायत्री परिवार नावाडीह रहिवासी धनेश्वर महतो की भी अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। घटना के बाद गायत्री परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2 सितंबर की सुबह लगभग 50 वर्षीय पंचदेव अपने आवास माइंस रेसक्यू कॉलोनी असनापानी से परिवार को तेनुघाट गायत्री समाज से संबंधित कार्यक्रम को कहकर निकले थे। वे दोपहर तेनुघाट से नावाडीह रहिवासी 55 वर्षीय धनेश्वर महतो के साथ बाइक क्रमांक-JH09/8520 से समाज के कार्यों को लेकर बालीडीह गये थे।

लौटने के क्रम में संध्या लगभग 7 बजे बालीडीह थाना के समीप मुख्य पथ पर 12 चक्का ट्रक संख्या क्रमांक-JH09/5558 की चपेट में आ गए, जिससे घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस संबंध में बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उक्त दुर्घटना में पंचदेव प्रसाद यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाइक चालक धनेश्वर महतो बीजीएच में जाकर दम तोड़ दिया है।

ज्ञात हो कि मृदुभाषी दिवंगत पंचदेव क्षेत्र में सबके प्रिय थे। वे ऑटो रिक्शा (टेम्पू) चलाकर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। साथ हीं गायत्री परिवार के लिए समर्पित रहते थे। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं, तीनों बच्चे अध्ययनरत है। वे घर में कमाने वाले इकलौते शख्स थे।

उनके निधन की सूचना पाकर बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, खीरु महतो, गायत्री परिवार कथारा के चंद्रभूषण प्रसाद, हनुमान दयाल सिंह, जयप्रकाश विश्वकर्मा, सतीश कुमार बरनवाल, लाल बाबू सिंह, सुजीत कुमार सिन्हा, वार्ड सदस्य आशीष कुमार, स्थानीय रहिवासी सुमन कुमार सिंह, मनोज कुमार, बीएन मिश्रा, पुष्पा देवी, रीना सिन्हा, अर्चना शुक्ला, अल्पना सिंह, अन्नू सिन्हा सहित दर्जनों गणमान्य गायत्री मंदिर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बांधाया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार कथारा के चन्द्रभूषण प्रसाद तथा हनुमान दयाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दिवंगत पंचदेव के परिजन सड़क मार्ग से बिहार के छपरा से बोकारो के लिए निकल गये है। उनके पार्थिव शरीर को बीजीएच के मरचरी में रखा गया है। 3 सितंबर को वहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की इच्छानुसार चयनित स्थल पर दाह संस्कार किया जायेगा।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *