कामता पंचायत सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों की बैठक

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय में पंचायतीराज प्रतिनिधियों जिनमें पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सभी वार्ड सदस्य और ग्राम प्रधानों की बैठक सचिवालय परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया।

इस अवसर पर पंसस अयुब खान ने कहा कि जिस भरोसा विश्वास से जनता ने हम सभी को चुना है, उस उम्मीद को टुटने नहीं देना है। जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास हमे करना होगा। यह तभी संभव है, जब हम सभी टीम बनाकर एकजुट होकर पंचायत के विकास और समस्या समाधान के लिए काम करेंगे।

उनके हर दु:ख सुख में खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता के इच्छाओं के अनुसार ही हम सभी को कार्य करने की जरूरत है। पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ ग्राम सभा को भी सशक्त बनाने की जरूरत है।

खान ने कहा कि सबसे पहले अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कोशिश होनी चाहिए। पंचायत में पानी की समस्या है। कहीं चापानल खराब है, तो कहीं जलमीनार। इसे जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा जरुरतमंद आवास, पेंशन, राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं से वंचित न रहे, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत में मनरेगा योजनाओं में जेसीबी मशीन का प्रयोग होने नहीं दिया जाएगा। मजदुरों से काम लिया जाय। उनका हक किसी को मारने नहीं दी जाएगी।

मुखिया नरेश भगत ने कहा कि सबको साथ लेकर चला जाएगा। किसी को अकेला नहीं छोड़ेंगे। हम सब मिलकर पंचायत के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी फंड में एक भी पैसा नही है। पैसा आते ही सबसे सलाह मशवरा कर प्राथमिकता के अनुसार योजनाएं बनाई जाएगी।

रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल ने मनरेगा से होने वाले योजनाओं एवं जॉब कार्ड, पेंशन, आवास, अम्बेडकर आवास सहित कई योजनाओं के बारे में पंचायतीराज प्रतिनिधियों को अवगत कराया। ग्राम प्रधान पचु गंझु, वार्ड सदस्य जमरूल खान ने कहा कि करीब एक डेढ साल से ग्राम सभा गांव में नहीं हो रहा है। ग्राम सभा को मजबूत करने की जरूरत है।

बैठक में जुलाई माह में सभी ग्राम मे नए सिरे से ग्राम सभा करने, सर्वे कर खराब पड़े चापानल और जलमीनार की सूची उपलब्ध करने, अगला बैठक अगले माह 26 जूलाई को करने सहित कई निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान सहित मुखिया नरेश भगत, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, ग्राम प्रधान पचु गंझु, वार्ड सदस्य जमरूल खान, चमेली देवी, उप मुखिया सुमन उरांव, अफसाना बीवी, गौरी उरांव, सोनी देवी, देव कुमार भोगता, सुनीता देवी, सुषमा मिंज, प्रबुद्ध ग्रामीण, मोफील खान, जहांगीर खान, सफीक खान, तेज पन्ना, प्रज्ञा केंद्र संचालक जगतपाल साव, युसूफ खान व अन्य शामिल थे।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *