कुव्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव का नामांकन जारी-सुरेन्द्र

माले की तीन सदस्यीय टीम ने चुनावी व्यवस्था का लिया जायजा

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रपत्र-5 के प्रकाशन के साथ हीं समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है। इसे लेकर 8 सितंबर को नामांकन के दूसरे दिन वोटर लिस्ट उम्मीदवारों को मिल ही नहीं रहा है।

वोटर लिस्ट के लिए सैकड़ों उम्मीदवार प्रखंड में ईधर से उधर भटकते दिखे। कभी फोटो स्टेट की दुकान पर वोटर लिस्ट मिलने की अफवाह उड़ते ही उम्मीदवार एवं समर्थक उधर दौड़ पड़ते, तो कभी किसी भेंडर के पास दौड़ लगाते।

फिर कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते। ताजपुर प्रखंड कार्यालय में चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में काउंटर (Counter) का भी अभाव देखा गया। सही जानकारी कहीं से भी नहीं मिल रहा था।

फतेहपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन का दूसरा दिन है लेकिन वोटर लिस्ट मिलता तब ही एनआर कटवाकर समस्तीपुर से एफिडेविट बनवाकर लाते। फिर नामांकन करते। उन्हें दोपहर तक वोटर लिस्ट नहीं मिला था। अनीता देवी बताती हैं कि फोटो स्टेट कराने में 50 रूपये भी नहीं लगेगा, लेकिन एक वार्ड के वोटर लिस्ट का भेंडर एक हजार रूपये मांग रहा है।

मोहम्मद कैसर बताते हैं कि आम उम्मीदवार को वोटर लिस्ट नहीं मिलता है, लेकिन मुखिया, पंसस, सरपंच समेत दबंग लोगों के घर पर वोटर लिस्ट पहुंचाया जा चुका है। एक संभावित उम्मीदवार अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिलने पर आक्रोशित दिखे। उन्होंने कहा कि बहुतों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है।

इस संबंध में भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज चौक के एनएच किनारे स्थित प्रखंड कार्यालय पर वोटर लिस्ट, एनआर समेत तमाम चुनावी प्रक्रिया एवं करीब 1 किलोमीटर दूर नगर परिषद कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था के कारण भी उम्मीदवारों, समर्थक, प्रस्तावक एवं जनता में अफरा-तफरी का माहौल बना है।

चुनावी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची भाकपा माले के तीन सदस्यीय ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता के टीम लीडर सह ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अफरातफरी के माहौल को सुव्यवस्थित करे।

प्रत्येक काउंटर को जिम्मेवार कर्मी को सौंपकर काउंटर से ही वोटर लिस्ट देने, एनआर काटने, सही जानकारी देने, महिलाओं के लिए अलग काउंटर खोलने, पेयजल, पंखा आदि की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गयी है।

माले नेता कॉमरेड सिंह ने आश्चर्य भरे लहजे में कहा कि नामांकन का दूसरा दिन है, लेकिन वोटर लिस्ट का अता पता ही नहीं है। फिर कैसे कटेगा एनआर?

इसके बाद समस्तीपुर से एफिडेविट भी तो बनवाना है। उन्होंने कहा कि स्थिति को सुधारा नहीं गया तो भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना असंभव हो जाएगा।

 

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *