प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों ने की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 30 जुलाई को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई।

बेरमो प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की उक्त बैठक प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में हुई। यहां मुख्य रूप से बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार मौजूद थे।

बैठक में 15वें वित्त आयोग वर्ष 2023-24 में अनाबद्ध मद में प्राप्त आवंटन राशि से शेष बचे राशि योजना का प्रसासनिक स्वीकृति, योजनाओं के लाभुक समिति चयन करने हेतु अनुमोदन सहित बची हुई राशि के अनुसार योजना का चयन कर योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अंचल कार्यालय से किसी भी अधिकारी के शामिल नहीं रहने पर रोष व्यक्त किया गया। बाद में अंचल कार्यालय के सीआई को बुलाया गया। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पंसस सदस्यों ने अपने अपने पंचायत की समस्याओं को उठाया। इसमें जरीडीह बाजार स्थित सीएचसी में चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करने का मामला उठाया गया। इसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मशीन कुमार ने बताया गया कि ओपीडी सेवा सूचारू रूप से चलती है और डॉक्टर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां एक भी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है। सभी डिपुटेशन में हैं। कहा कि कम से कम 4 चिकित्सक की नियुक्ति जबतक नहीं हो जाती यहां 24 घंटे चिकित्सा सेवा बहाल नहीं हो सकती है। बैठक में उप प्रमुख ने सीसीएल द्वारा स्कूल में उपलब्ध बस का लाभ सभी बच्चों को दिलाए जाने का मामला उठाया। साथ ही डीवीसी से पंचायत में फैले कचरे की साफ सफाई का मामला उठाया।

इसपर बीडीओ ने डीवीसी व सीसीएल को पत्राचार करने की बात कही। वहीं जरीडीह बाजार में 11 हजार का है वोल्टेज तार रास्ते में लटने के मामले में विधायक प्रतिनिधि ने विधायक के नाम जन आवेदन देने की बात कही।

वहीं प्रधानमंत्री एवं अबुवा आवास मामले में बीडीओ ने कहा कि सीसीएल द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण सीसीएल अधिग्रहित क्षेत्र में आवास के आंवटन में कठिनाई हो रही है। बेरमो सीआई ने कहा कि संभवत: अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से चुनाव होने की संभावना है।

उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में योग्य व्यक्ति का नाम जोड़ने व स्थातांरित की स्थिति में नाम हटवाने में बीएलओ से सहयोग प्राप्त करें। साथ ही वैसे बुथ जहां आवश्यक सुविधा ना हो या भवन जर्जर हो इसकी सूचना दे।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *