गाल्होवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरता है-प्राचार्य

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग गाल्होवार में स्कूली विधार्थीयो के बीच बीते 12 फरवरी को चित्र कला (चित्रांकन) प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन किया गया। जिसमे एक सुंदर घर, उगते सुरज, पर्वत, पहाड, प्राकृतिक पेड़, निर्मल नदी की उभरता क्वेश्चन की चित्र बनाई गई थी।

यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कला चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपनी कला को कागज के पन्नो पर बेहतर ढंग से पिरोया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए यह ज़रूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाय और उनकी देखभाल की जाय।

जिससे वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इस आयोजित कार्यक्रम से बच्चे की छिपी प्रतिभा को निखार मिलता है, जिससे हमें बच्चों के अनेक गतिविधियां और प्रतियोगिता पर विशेष दिशा – निर्देश देने की सख़्त जरूरत है। वे अच्छी मुकाम हासिल कर सके।

साथ ही कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण राज्य में सरकारी आदेशो पर शैक्षणिक संस्थानों व अन्य संस्थानें बंद थी, जिसे सरकारी आदेश अनुसार 4 फरवरी को सरकारी नियमों के साथ राज्य सरकार द्वारा खोली गई है।

उन्होंने कहा कि 23 माह के बाद शैक्षणिक संस्थानों के खुलने पर बच्चों के भविष्य की खुशी देखी जा रही है। लंबे समय तक बच्चों को शिक्षा ना मिलने पर प्रभाव पड़ी है।

जिससे बच्चे उससे दो गुना मेहनत की सीढ़ियों में कदम रखने का प्रयास कर रहे हैं। यहां प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा के अलावा पूनम शर्मा, धीरज शर्मा, सोनी कुमारी इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 454 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *