एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर 22 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के चारो कोयला परियोजनाओं में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय कामगारों द्वारा आजादी से संबंधित झांकी निकाली गयी।
अमृत महोत्सव के अवसर पर कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान प्रबंधक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन पीओ संजीव कुमार (PO Sanjeev Kumar) द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया।
मौके पर राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर शहीदों के द्वारा किये गए कृत्रित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की गयी, ताकि भावी पीढ़ी उनका अनुसरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सके। इस अवसर पर स्थानीय कामगारों द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत किया गया।
मौके पर पीओ के अलावा एसओ पीएंडए जयंत कुमार, एसओ सेफ्टी के.के.झा, मैनेजर डी के सिन्हा, परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजित दत्ता, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार के अलावा अधिकारी आर एन पांडेय, बी एन रजक, नीरज कुमार सिंह, सुभाष पासवान आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरीय ओभरमैन बैजनाथ नायक ने किया। कथारा कोलियरी में कोलियरी मैनेजर गोपाल सिंह मीणा व् उपस्थित कामगारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जबकि स्वांग परियोजना में सेफ्टी मैनेजर रंजीत उपाध्याय एवं गोबिंदपुर में एसओ सेफ्टी केके झा, मैनेजर कृष्ण मुरारी, राकेश कुमार आदि द्वारा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
257 total views, 2 views today