सलाना जलसा का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह स्थित मदरसा अहले सुन्नत अदरिया नूरिया में 14 जनवरी की संध्या सालाना जलसाये दस्तारबंदी बाद नवाजे जुम्मा का आयोजन किया गया।

जलसे में बाहर के उलमाय कराम वसेराय इजाम के मुकद्दर हाथों से हिब्स कुरान का ताज सर पर रखा गया, जो बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग के रहने वाले थे। यह 5 वर्ष मदरसा जारंगडीह की विदाई तालीम को लेकर हिब्स कुरान सर जमीने जारंगडीह से आज जलसे में मान सम्मान, तोहफा से सम्मानित करके रुखसत किया गया।

जिसमें इलाके के उलेमा और आवाम भी मौजूद थे। इस जलसे बेरेतरीकत अलहाज जियाउल उल्लाह रब साहेब के रात शरीफ तशरीफ लाए और हजरत हाफिज बकरीत, आसिफ इकबाल गिरिडीह, हजरत मौलाना मोहम्मद शमीम हसन गिरिडीह, आदि।

उस्तादों शायर हजरत ताजे रजा और गवाद कोलकाता, हजरत साजिद इकबाल कोलकाता, हजरत फिरोजपुर तबला बोकारो, हजरत मौलाना शफात हाफिज शब्बीर वादे कर उलमा ए करम की शिरकत हुई।

इराकेन कमेटी के सरफराज मोहम्मद साबिर मुखिया, मोहम्मद सनाउल्लाह और सदर सैयद मोहम्मद हारुन उर्फ प्रिंस, मदरसा सचिव मोहम्मद इम्तियाज मुखिया, नाइव सदर मोहम्मद नौशाद, नाइव सचिव सैयद मोहम्मद ताहिर, जनरल सचिव मोहम्मद कासिम खान, आदि।

मोहम्मद निजाम, मोहम्मद इकबाल, कोषाध्यक्ष सैयद मोहम्मद आरिफ साहेब, सैयद मोहम्मद हाजी मखतूल साहेब और जारंगडीह के मेंबरान के निगरानी में जलसा दस्तारबंदी का प्रोग्राम कामयाब निगरानी से संपन्न किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आहलाज मोहम्मद जमाल अहमद रिजवी के द्वारा किया गया।

 659 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *