अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह योग शिविर का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर 21 जून को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित समीपस्थ इलाकों में जगह जगह योग शिविर आयोजित कर लोगों को योग के गुर बताते हुए जीवन में इसे रोजमर्रे का हिस्सा बनाए जाने पर बल दिया गया।

जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंगवाली के शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, योग प्रशिक्षु संतोष उर्फ सानू पाल ने बच्चों को योग के विभिन मुद्रा का अभ्यास करके दिखाए।अंगवाली पंचायत सचिवालय में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, अमित मिश्रा, उद्यापन मिश्रा, विभु मिश्रा आदि ने योगाभ्यास किया।

पिछरी गांव स्थित भारती महिला संघ के कलस्टर को-ऑडिनेटर मीना देवी ने ग्रुप से जुड़ी दर्जनों महिलाओं व युवतियों को विभिन्न आसन के योगाभ्यास कराई। चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चलकरी के विद्यार्थियों के साथ योगाभ्यास किया। मुखिया को अपने साथ योग करते देख बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर मुखिया ने अपने पूरे पंचायत के रहिवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और लोगों को अपने दैनिक जीवनचर्या में योग को स्थान देने के लिए आह्वान किया।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संतन कुमार कपरदार, आचार्य भोला रजक, विरेन्द्र कुमार, श्याम ठाकुर, सुमन कुमारी, रेखा देवी, सिम्पा कुमारी, मोनिका कुमारी आदि उपस्थित थी।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *