न्यायिक अधिकारियों के स्थांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के स्थांतरण पर 13 सितंबर को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर और मुंसिफ एसएन कुजूर की विदाई समारोह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम राजीव रंजन की अगुवाई में की गई। मालूम हो कि जिला जज द्वितीय हैदर का तबादला कोडरमा और मुंसिफ कुजूर का तबादला गढ़वा हो गया है।

इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला जज प्रथम रंजन ने कहा कि ये दोनों न्यायिक अधिकारी का अपने कार्यकाल में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, न्यायिक कर्मचारी गण सभी के साथ अच्छा व्यवहार रहा है।

विदाई समारोह को जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव ने भी संबोधित किया।

मंच संचालन कर रहे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू ने मंच पर उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण का स्वागत किया और कहा कि आज हम सभी यहां तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर एवं प्रभारी न्यायाधीश सह मुंशीफ एस एन कुजुर के स्थानांतरण के अवसर पर सम्मान समारोह में उपस्थित हुए हैं।

इन दोनों का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। दोनों अपने व्यवहार से अपने सहकर्मियों एवं अधीनस्थ कर्मियों के साथ हमेशा अच्छा रिश्ता बना कर रहे हैं। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि दोनों का अग्रतर कार्यकाल भी सुखद रहे एवं प्रोन्नति का लाभ पाते रहे।

मालूम हो कि जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर ने अपना पदभार जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा एवं मुंसिफ एसएन कुजूर ने अपना पदभार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू को सौंपा। विदाई समारोह का आयोजन न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायिक कर्मचारी ने संयुक्त रुप से किया।

मौके पर अधिवक्ता सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, न्यायिक कर्मचारी रामकृष्ण गुप्ता, सच्चिदानंद रजक, संतोष झा, सुरेंद्र सिंह, महफूज आलम, नूरुल हक, बृजेश सिंह, राजेश्वर जयसवाल, उदय सिंह, सुजय आनंद, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, शक्ति कुमार सहित न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *