जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन

मंत्री ने किया कुल 627 करोड़ 15 लाख 65 हजार की योजनाओं का उद्घघाटन और शिलान्यास

दर्जनों लाभुकों के बीच बेरमो, गोमियां विधायक, उपायुक्त आदि ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति का किया वितरण

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वर्तमान झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर 29 दिसंबर को सेक्टर-4 स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम (Kumar Mangalam Stadium) में जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जगरनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, जैप-4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजनों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। आमजनों की सहूलियत/विकास के लिए कुल 627 करोड़ 15 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास आज किया गया।

जिले के लाखों लाभुकों के बीच इस वर्ष विभिन्न विभागों से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल टेलर मात्र है, पिक्चर अभी बाकी है। मंत्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग/समस्या को संघ के साथ बैठक कर समाधान कर दिया। यह सरकार की उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि जिले में विस्थापितों को भी काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे भी गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विस्थापितों को 75 फीसद नौकरी देने के प्रावधान को लागू करने का काम किया है। मंत्री ने शिक्षा ग्रहण करने की बात कहीं। युवाओं को रोजगार करने को कहा। कहा कि सरकार आपके साथ है।

उन्होंने कहा कि बोकारो में मेडिकल कालेज का निर्माण होगा, इसके लिए सरकार गंभीर है। यहां के बच्चे डाक्टर बनेंगे। शिक्षा विभाग ने 680 शिक्षकों को बहाल किया है। आने वाले दिनों में 36 हजार और शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

इससे पूर्व मंत्री महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक असिम विक्रांत मिंज, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आदि ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बोकारो द्वारा संकलित एवं प्रकाशित पुस्तक “2021 उपलब्धियों की एक झलक” का विमोचन किया।

वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग, एनआरईपी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल बोकारो, नगर निगम चास, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास एवं तेनुघाट, नगर परिषद फुसरो, लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो से संबंधित कुल 64 योजनाओं का उद्घाटन एवं 131 योजनाओं (कुल राशि 62715.65 लाख) का शिलान्यास किया।

मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 45 दिनों तक संचालित आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Program) के तहत जिले के सभी पंचायतों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में कुल 325 शिविर का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत दो लाख 58 हजार आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त करने में बोकारो जिला पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है। इनमें से 76 फीसद से ज्यादा मामलों का निष्पादन कर लिया गया है, शेष के निष्पादन में भी स्थानीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम लगी हुई है।

मौके पर 627 करोड़ 15 लाख की योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास के अतिरिक्त वर्तमान वित्तिय वर्ष में अब तक 11 लाख 70 हजार 703 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 428 करोड़ 16 लाख 27 हजार 755 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया है। यह क्रम अनवरत जारी है।

कार्यक्रम स्थल पर सांकेतिक रूप से दर्जनों लाभुकों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर आदि के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल 31 स्टाल लगाया गया था। जहां संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को उपलब्ध कराई। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी दर्शकों का खुब मन मोहा, वह भी झुमने को विवश हो गये।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, नगर परिषद फुसरो अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, जिला श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार,आदि।

जिला मत्स्य पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक रवि शंकर मिश्रा, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीआरडीए से पंकज दूबे, मनीकांत आदि उपस्थित थे।

 397 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *