रक्तदान शिविर को लेकर गायत्री ज्ञान मंदिर में बैठक का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 26 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर 15 जुलाई को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में गोमियां प्रखंड सहित आसपास के समाज से जुड़े लोग शामिल हुए।

गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर कथारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाज के बोकारो उप जोन प्रभारी बुधन प्रसाद वर्मा रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।

जानकारी देते हुए शिविर में समन्वयक पंचदेव प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को यहां आयोजित रक्तदान शिविर को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश को ध्यान में रखकर सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

यादव ने बताया कि 15 जुलाई को आयोजित बैठक में रक्तदान शिविर की सफलता के अलावा निर्णय लिया गया कि आगामी 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर गोमियां प्रखंड के 36 पंचायतों के 135 गांव में एक ही दिन और एक ही समय पर एक-एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यज्ञ के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान और उनके त्याग को समाज को अवगत कराना है।

यज्ञ के महत्व के बारे में बताते हुए यादव ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से वातावरण को शुद्ध करना है।

बैठक में गायत्री समाज के मुल ईकाई प्रज्ञा मंडली का पुनर्गठन, धर्म ज्ञान को सक्रिय करने, सप्त आन्दोलनों को गति देने, बाल संस्कारशाला चलाने, प्रखंड क्षेत्र में 1100 लाभकारी पौधा लगाने तथा गुरु पूर्णिमा सादगीपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा जयप्रकाश विश्वकर्मा, पुष्पा देवी, रीना सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 359 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *