अग्निपथ योजना का विरोध, डिप्‍टी सीएम, बीजेपी अध्‍यक्ष के घर पर हमला, फायरिंग

गृह विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, डीएम व् एसपी के लिए खास संदेश

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। सशस्‍त्र सैन्‍य बलों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार (Central government) की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे बिहार में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंसक प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं।

खासकर भारतीय रेल को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया है। कई यात्री ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया तो कई रेलवे स्‍टेशनों पर व्‍यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की गई।

जानकारी के अनुसार बेकाबू हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के गृह विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। इसमें रेलवे एसपी, जिला कलेक्‍टर, वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक आदि आलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

जिला कलेक्‍टर (डीएम) और एसपी को खासतौर पर सतर्कता बरतने और इंटेलिजेंस इनपुट पर त्‍वरित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्‍यालय की ओर से सभी जिलों की पुलिस को चौकन्‍ना रहने को कहा गया है।

बताया जाता है कि अग्निपथ को लेकर देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। इसके अलावा बिहार बीजेपी के अध्‍यक्ष संजय जयसवाल के घर पर भी हमला हुआ है।

उनके घर को जलाने की कोशिश की गई है। किरोसिन तेल और मोबिल छिड़कर डॉ संजय जयसवाल का घर जलाने की कोशिश की गई है। बेतिया अपने पैतृक आवास पर हमले की पुष्टि डिप्‍टी सीएम रेणु देवी ने की है।

इधर 17 जून को आरा- बक्सर रेलखंड पर भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर सुबह-सुबह बवाल शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे, सिविल पुलिस और आरपीएफ पर जमकर पथराव किया। इसमें बिहिया के प्रभारी थानाध्यक्ष राम स्वरूप राम के पैर में चोटें आई है। उपद्रवियों ने स्टोर रूम में आग लगा दी। जिससे एमटीजी स्‍टोर रूम धू-धू कर जल उठा। उपद्रवियों ने पैनल फोन का तार तोड़ दिया।

ट्रैक के दर्जनों कलैंप खोले दिये। जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। विभूति एक्‍सप्रेस आरा में रोकी गई। शटल ओसाई में रुकी रही। अन्य ट्रेनें भी जहां- तहां रोक दी गईं। उपद्रवियों ने बिहिया टिकट काउंटर में भी आग लगा दी। इस दौरान कुछ पत्रकारों के मोबाइल छीन कर तोड़ डाले गए। एक पत्रकार की पिटाई भी कर दी गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

प्रशासन (Administration) ने भोजपुर के बिहिया नगर में धारा 144 लागू कर दिया है। उपद्रवियों ने हाजीपुर जंक्शन पर चाइल्डलाइन सेंटर को तोड़ डाला। समस्तीपुर स्टेशन, लखमिनियां स्टेशन में खड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में आग लगा दी।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *