पत्रिका के राष्ट्रीय संपादक मंडल व मीडिया दल की ऑनलाइन बैठक

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका राष्ट्रीय संपादक मंडल (National Editorial Board) व सह मीडिया दल की ऑनलाइन बैठक 8 जनवरी को गूगल मीट (Google Meet) पर आयोजित की गई।

जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में पत्रिका की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा ने कहा कि अगर कोरोना (Corona) का प्रकोप कम हुआ तो सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस आगामी 27 जनवरी को हर साल की तरह बिहार की राजधानी पटना में धूम धाम से आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका की जल्द ही हार्ड कॉपी (Hard Copy) प्रकाशित की जाएगी, जो पत्रिका के लिए हर्ष का विषय है।
प्रधान संपादक मेहरोत्रा ने ई पत्रिका के सह संपादक श्याम कुंवर भारती का पदोन्नत करते हुए उन्हें संपादक के पद पर नियुक्त किया, जिसकी सराहना उपस्थित सभी सदस्यों ने किया।

प्रधान संपादक मेहरोत्रा ने सभी राज्यों में मंचीय कवि सम्मेलन आयोजित कराने का प्रस्ताव सभी राज्यों के पदाधिकारियों से श्याम कुंवर भारती के माध्यम से मांगा।

पत्रिका के सह संपादक (Co-Editor of the magazine)  और सह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारती ने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को 15 – 20 दिन आगे बढ़ा दिया जाएगा। अगर तब भी हालात सही नहीं हुए तो इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

भारती ने सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका द्वारा आयोजित वीडियो काव्य प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। जिसमें प्रथम स्थान वर्षा तिवारी, द्वितीय स्थान प्रियंका साव तथा तृतीय स्थान शिखा गोस्वामी ने प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य सात सदस्यों को संतवाना पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने सभी प्रतिभागी विजेताओं को अपनी ओर से साधुवाद दी।

आयोजित इस ऑनलाइन बैठक में अपनी मधुर आवाज से सरस्वती वंदना और स्वागत गीत मीना कुमारी ने प्रस्तुत किया, साथ हीं पत्रिका को लेकर सत्येंद्र शर्मा, प्रीतम कुमार झा, रेखा कापसे, अंजनी कुमार तिवारी, अशोक गोयल, प्रियंका साव, दीपांशु पांडेय, वर्तिका आदि ने अपनी बात रखी।

साथ हीं वीडियो काव्य प्रतियोगिता में सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को अपनी ओर से बधाई दी। ऑनलाइन बैठक का संचालन प्रियंका साव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दीपांशु पांडेय द्वारा किया गया।

 646 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *