स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय बैठक

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमिया प्रखंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया। सभागार में मौजूद मुखियागण को कई तरह के निर्देश दिया गया।

गोमियां प्रखंड (Gomian Block) कार्यालय सभागार कक्ष में 11 जुलाई को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी मुखिया को जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो एवं जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जल नल योजना की आपूर्ति पर यूनिसेफ सहयोगी सदस्य अनुरोध कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया।

जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत होने वाले सभी कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए सभी जरूरी तथ्यों पर बारीकी से जानकारी दिया गया।

प्रखंड समन्यवक मनोज कुमार द्वारा छुटे हुए लाभुको को चिन्हित कर शौचालय निर्माण के लिए सभी मुखिया को सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने के लिए कहा गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कपील कुमार के द्वारा सभी मुखिया को सही योजना चयन एवं धरातल पर कार्य उतारने का दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर पलिहारी मुखिया सपना कुमारी, ससबेडा पश्चिमी मुखिया शातिं देवी, खंभरा मुखिया बंटी उरांव, सियारी मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, धवैया मुखिया तेज लाल महतो, साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी, कोदवाटांड मुखिया बबलू हेम्ब्रम, होसिर पश्चिमी मुखिया पार्वती देवी, साड़म पूर्वी मुखिया अनारकली सहित कई पंचायत के मुखिया मौजूद थे।

 295 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *