केबी कॉलेज मे एकदिवसीय इंटर कॉलेज ताईक्वांडो टूर्नामेंट संपन्न

महिला वर्ग में केबी कॉलेज व् पुरुष वर्ग मे पीके रॉय कॉलेज बना चैम्पियन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय चतुर्थ अंतर महाविधालय ताईक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन एक सितंबर को बोकारो जिला के हद में के बी कॉलेज बेरमो आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में महिला वर्ग में मेजबानी कर रहे के बी कॉलेज बेरमो व् पुरुष वर्ग मे पीके रॉय कॉलेज धनबाद चैम्पियन बना। इंटर कॉलेज ताईक्वांडो टूर्नामेंट की अध्यक्षता कृष्ण बल्लभ महाविधालय (के बी कॉलेज) बेरमो के प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला, प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा एवं संध्याकालीन बीटीपीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर गुप्तेश्वर यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुप्ता ने खेलों मे अनुशासन के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को न केवल टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित करने, बल्कि अपने विरोधियों के प्रति खेल भावना और सम्मान दिखाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि खेल के माध्यम से प्रतिभाओं की पहचान किया जा रहा है।

युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने खेल शुरू होने से पूर्व सभी टीमों को साधुवाद दी। साथ हीं उम्मीद जताई कि वे अपने प्रदर्शन से अपने अपने महाविद्यालय का नाम गौरांवित करेंगे। प्रो. गुप्तेश्वर यादव ने कहा कि खेल वर्तमान समय मे रोजगारपरक बनती जा रही है। अतः खेल के माध्यम से कैरियर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क निवास करती है।

आशा किरण बारला ने कहा कि हार जीत से कहीं अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण है। खिलाड़ी को अपने खेल भावना पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। उद्घाटन समारोह मे मंच संचालन केबी कॉलेज की ब्याख्याता डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. लक्ष्मी नारायण राय ने की।

ताईक्वांडो टूर्नामेंट पुरुष व महिला वर्ग मे भाग लेने वाले महाविद्यालय में पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, के बी कॉलेज बेरमो आदि शामिल था। पुरुष वर्ग ताईक्वांडो टूर्नामेंट में पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धमबाद ने जहां बाजी मारकर
चैंपियन बना वही महिला वर्ग ताईक्वांडो टूर्नामेंट में के बी कॉलेज बेरमो चैंपियन बना।

प्रतियोगिता में पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज ने कुल पांच गोल्ड, एक सिल्वर अर्थात कुल 28 प्वाइंट प्राप्त किए। जिसमें आदित्य नारायण सिंह को एक गोल्ड, प्रियांशु चौहान को एक सिल्वर, अविनाश नारायण सिंह को एक गोल्ड, रोहित कुमार को एक गोल्ड, दीपक कुमार को एक गोल्ड, कुमार कुणाल को एक गोल्ड मिला।

के बी कॉलेज बेरमो पुरुष वर्ग को एक गोल्ड और दो सिल्वर अर्थात कुल 11 प्वाइंट मिले। जिसमें आकाश कुमार को एक गोल्ड, दीपक कुमार को एक सिल्वर, कुमार वैभव को एक सिल्वर प्राप्त हुआ। शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी को एक गोल्ड प्राप्त हुआ जो यमुना कुमार पासवान ने हासिल किया।

प्रतियोगिता के महिला वर्ग में के बी कॉलेज बेरमो ने एक गोल्ड अर्थात पांच प्वाइंट प्राप्त किया, जिसमें जयाश्री गोल्ड प्राप्त कर टूर्नामेंट चैंपियन का खिताब जीता। ताईक्वांडो टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा, तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुदामा तिवारी, प्राचार्य संध्याकालीन बीटीपीएस कॉलेज प्रो. गुप्तेश्वर यादव द्वारा किया गया।

मौके पर खेल प्रभारी प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, सहायक खेल प्रभारी प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अरूण कुमार रॉय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासूदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ साजन भारती, प्रो. मधूरा केरकेट्टा, डॉ नाज खान, डॉ राजेंद्र प्रसाद, कॉलेज कर्मी रविंद कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, आदि।

नंदलाल राम, रवि कुमार यादविंदु, दीपक कुमार, दुर्गा पासवान, हरिश नाग, जी सी रॉय, शिव चंद्र झा, काजल, करिश्मा, अमर रविदास, संजय कुमार दास, भगन घासी, कलावती देवी, सुषारी देवी, आशा देवी, पुरषोत्तम चौधरी, संतोष राम, सुदर्शन सिंह, राजेश्वर सिंह, आकाश कुमार, खुशबू बड़ाइक आदि उपस्थित थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *