बगदा में विद्युत एलटी लाईन अर्थ वायर टूटने से एक मवेशी की मौत

पीड़ित किसान रितवरण महतो को लगभग 50 हजार की हुई क्षति

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार अंचल अन्तर्गत बगदा में बीते 3 जुलाई को एलटी अर्थ वायर टूटने से एक मवेशी की मौत हो गयी। उक्त मवेशी स्थानीय रहिवासी रीतवरण महतो की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार बगदा गांव के किसान रीतवरण महतो बीते 3 जुलाई की सुबह हल बैल जोड़कर बदाम बोने के लिए खैरवा स्थित अपनी बाड़ी में जा रहा था। इसी बीच बगदा टाॅड़ पट्टी चरणु महतो घर के करीब पहुंचा ही था कि अचानक विद्युत एलटी लाईन तार पर लगे अर्थ वायर बीच सड़क पर टूटकर गिर गया, जिसके चपेट में आने से उसके एक मवेशी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

वहीं पीड़ित किसान का अन्य एक बैल (मवेशी) जख्मी हो गया। घटना सुबह करीब साढ़े छ: और सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। बगदा के पीड़ित किसान रितवरण महतो ने बताया कि सुबह घर से हल बैल जोड़कर खैरवा नामक स्थान पर बाड़ी में बदाम बोने के लिए जा रहे थे, इसी बीच घर से आधा किलोमीटर दूर पहुंचा ही था कि अचानक बिजली खंभे से अर्थ वायर टूटकर गिर गया।

उक्त अर्थ वायर में बिजली करंट रहने के कारण उसके एक बैल की मौत हो गई, वहीं दूसरा बैल घायल हो गया। उन्होंने बताया जब बैल को झटका दिया तो बैल भागने का प्रयास किया पर विद्युत करंट के समाने किसका चलता है। हो हल्ला पर ग्रामीण जमा हुए और बिजली लाईन कटाई गयी।

उन्होंने बताया कि घटना के पूर्व अहले सुबह हल्की बारिश होने के कारण सड़क पर पानी जमाव था। जब तार टूटकर गिरा तब बैल पानी के संपर्क में था। जिस कारण यह घटना हुई।

पीड़ित किसान महतो ने बताया कि मेरा बड़ा एक बैल (मवेशी) की मौत हो जाने से उसे लगभग 50 हजार की भारी छति हुई है। उन्होंने बताया कि खेती बारी का समय है और बड़ा बैल मर जाने से मेरा कमर टूट गया।

इधर घटना की जानकारी पीड़ित किसान महतो द्वारा बगदा मुखिया गीता देवी, पंचायत समिति सदस्य एम. भट्टाचार्य को दे दिया गया। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचकर मुखिया व् पंसस ने जायजा लिया। प्रतिनिधियों द्वारा गोमियां विधायक डाॅ लंबोदर महतो तथा कसमार अंचल को इसकी जानकारी दे दिया गया है। पीड़ित किसान का कहना है कि संबंधित बिजली विभाग जबतक उचित मुआवजा नहीं देता है, तबतक मृत मवेशी को सड़क से नहीं उठाएंगे।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *