कथारा चौक पर सघन वाहन जांच में डेढ़ लाख जुर्माना वसूली

चार दर्जन वाहनों के काटा गया ऑनलाइन चालान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यातायात पुलिस तथा स्थानीय पुलिस द्वारा 4 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा मुख्य चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच में चार दर्जन से अधिक छोटे दोपहिया व् चारपहिया वाहनों से यातायात नियमों की अवहेलना को लेकर लगभग डेढ़ लाख जुर्माना वसूला गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो के पुलिस अधीक्षक पुज्य प्रकाश के निर्देश तथा कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के सहयोग से बोकारो जिला यातायात पुलिस द्वारा कथारा-फुसरो मुख्य पथ के कथारा चौक और वाशरी रोड मे सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

वाहन जांच टीम में बोकारो यातायात पुलिस के अवर निरीक्षक उपेंद्र राय, सहायक अवर निरीक्षक पी के सिंह तथा कथारा ओपी के पुलिस बल शामिल थे। वाहन जांच की खबर फैलते ही वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया। जिसे जिधर जगह मिला, अपनी बाइक और वाहन लेकर भाग खड़े हुए।

इस दौरान दर्जनों बाइक और चार पहिया वाहनों का ऑनलाइन चलान काटा गया। यहां तक कि जिस भी व्यक्ति ने जांच के डर से अपनी वाहन मुख्य सड़क किनारे खड़ा कर भाग खड़े हुए थे उसका भी चलान काटा गया।

मौके पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि उन्होंने कथारा ओपी मे पदभार ग्रहण करने के बाद कथारा चौक की जाम की स्थिति देख दंग रह गये। उनके अनुसार कथारा चौक मे दिन भर जाम लगा रहता था। वाहन मालिक व् चालक सड़क के किनारे बाइक और कार खड़ी कर इधर उधर घूमते नजर आते थे।

सड़क जाम के कारण स्कूली बच्चों और अस्पताल आने जाने वाले मरिजो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अनेको बार उन्हें समझाया गया, मगर वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे। आखिरकार हमने सख्ती करने का निर्णय लिया और बाइकों और सड़क किनारे गलत ढंग से खड़े वाहनों से हवा निकालना शुरु की।

इसके अलावे जिला पुलिस अधीक्षक से जिला यातायात विभाग को कथारा भेजने का अनुरोध किया गया, ताकि यहां यातायात विधि व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह वाहन जांच अभियान नियमित चलता रहे इसलिए बाइक चालक और कार चालक को हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग हो सके।

बताया जाता है कि वाहन जांच के क्रम में लगभग 50 दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों से कुल 1.46 लाख ऑनलाइन जुर्माना वसूल किया गया है। वाहन जांच अभियान के कारण क्षेत्र में हड़कंप देखा जा रहा है।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *