देशव्यापी आह्वान पर समस्तीपुर में आरवाईए ने प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को सौंपा मांग पत्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन के आह्वान पर 10 जुलाई को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।

झंडा-बैनर के साथ समस्तीपुर शहर के माल-गोदाम चौक से प्रदर्शन कर, भारतीय रेल से जनता की बेदखली नहीं चलेगा, नॉन एसी स्लीपर और जेनरल बोगियों की संख्या बढ़ाओ, रेलवे स्टेशनों, ट्रेनें, प्लेटफॉर्म आदि बेचना बंद करो, रेलवे के सभी खाली पदों को अविलंब बहाली करो नारे के साथ विभिन्न मार्ग होते हुए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक जोरदार प्रदर्शन के बाद सभा किया गया।

सभा की अध्यक्षता आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा व संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया। सभा के उपरांत रेलवे पदाधिकारी के बुलावे पर आरवाईए जिला सचिव रौशन के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आसिफ होदा व लोकेश राज स्टेशन मास्टर व रेलवे पुलिस पदाधिकारी को मांग-पत्र सौंप कर रेलमंत्री को भेजने की बात कही गयी।

इस अवसर पर स्टेशन परिसर के समक्ष आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राम ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वालो को हवाई जहाज में बैठाऊंगा। लेकिन आज ट्रेन में भी गरीबों को बैठने की स्थिति नहीं है। जेनरल और स्लीपर को खत्म किया जा रहा है। रेलवे में लाखो पद खाली होने के कारण रेल का रोज एक्सीडेंट हो रहा है। खाली पद पर तत्काल बहाली करना होगा।

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करना बंद करें, रेलवे स्टेशन, ट्रेनें, प्लेटफार्म के निजीकरण के फैसले को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में कम किए गए जन सुविधाओं को पुन: बहाल किया जाए।

वरिष्ठ-नागरिकों तथा शारीरिक रूप से आसक्त नागरिकों को टिकट में छूट पुन: बहाल करें, सवारी रेल गाड़ियों के किराए को कम करे, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी और बीमार को इलाज के सिलसिले में सबसे अधिक रेलवे का इस्तेमाल करना पड़ता है।

सरकार लगातार रेलवे टिकट को महंगा, जनरल और नॉन एसी स्लीपर डिब्बों को कम कर रही है, जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर, विद्यार्थियों व बीमार यात्री भेड़ बकरियों की तरह शौचालय तक में खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर हैं।

यह न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि संविधान प्रदत्त मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार का भी उल्लंघन है। इसलिए आरवाईए सरकार से मांग करती है कि सरकार जनरल डिब्बों की संख्या को बढ़ाएं, लंबी दूरी के सभी सवारियों को न्यूनतम सीट की गारंटी किया जाए।

आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाएं रेलवे के सफर को मौत का सफर बना रही है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों को बहाल किया जाए। कहा कि स्टाफ की कमी ओवर तथा ओवर वर्क लोड भी रेल दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। इसलिए रिक्त सभी पदों पर अविलंब बहाली की जाए।

मौके पर प्रदर्शन में आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम, जिला कार्यालय सचिव राहुल राय, जिला कमिटी सदस्य जसविंदर राम, रंजीत राय, नवीन कुमार, मनीष कुमार, मुकेश गुप्ता, लक्ष्मण कुमार, मनीष यादव, राजकुमार, आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, गोलू कुमार, अनिल कुमार, केदार कुमार, आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि दर्जनों नौजवान उपस्थित थे।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *