सीएम के ललपनिया आगमन को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरिक्षण

आयोजित जिला स्तरीय सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के फुटबॉल मैदान ललपनिया में जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का 13 सितंबर को आयोजन किया जाना हैं।

उक्त कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री (सीएम) हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का 12 सितंबर को डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र, बोकारो जिला उपायुक्त, रामगढ़ जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक बोकारो, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ आदि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

उनके साथ बोकारो के उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, अपर नगर आयुक्त, एसडीओ बेरमो, एसडीपीओ बेरमो समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

निरिक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने क्रमवार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हेंगर, विभिन्न स्टाल, विभिन्न पार्किंग स्थलों, आमजनों के प्रवेश एवं निकासी, स्टेज आदि स्थलों का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और सबंधित अधिकारियों को कई दिशा – निर्देश दिया।

कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे। कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों का संयुक्त ब्रिफिंग किया और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 सितंबर को फुटबॉल मैदान ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम में जिले से संबंधित 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आदि उपस्थित थे।

 57 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *