एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro DistrictDeputy commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर दूसरे दिन 3 मई को अलग-अलग पदाधिकारियों की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित कॉ-आपरेटिव कालोनी / सिटी सेंटर सेक्टर 04, नगर निगम क्षेत्र चास एवं लक्ष्मी मार्केट स्थित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवं औषधि निरीक्षक बोकारो टू विरेंद्र स्वासी ने दवा दुकान संचालकों को चेताया कि वह कोरोना काल में किसी भी तरह की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी में शामिल नहीं हो। इस विकट समय में देश के जिम्मेवार नगरिक का परिचय दें। अगर लोगों से किसी भी तरह की दवाओं की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी की शिकायत प्राप्त होती है तो सुसंगत धाराओं के तहत कर्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय हो कि, मुख्य सचिव चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में कोविड 19 के संक्रमण काल के दौरान आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी, एंबुलेंस चालकों द्वारा तय दर से ज्यादा वसूली आदि अनियमितताओं पर रोकथाम के लिए बोकारो उपायुक्त द्वारा पिछले दिनों एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी में क्षेत्रवार पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें कॉ-आपरेटिव कालोनी/ सिटी सेंटर सेक्टर 4 के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवं औषधि निरीक्षक बोकारो टू विरेंद्र स्वासी। नगर निगम क्षेत्र चास के लिए अंचल अधिकारी चास दिलीप कुमार एवं औषधि निरीक्षक बोकारो वन नसीम आलम। लक्ष्मी मार्केट के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स एवं औषधि निरीक्षक बोकारो थ्री विकास कुमार शामिल है।
जानकारी के अनुसार कमेटी ने आवंटित क्षेत्र स्थित दवा दुकानों का निरीक्षण कर दवा दुकानदारों/ एंबुलेंस संचालकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि अगर किसी जरूरी दवा की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी की कोई जानकारी मिलती है तो प्रशासन को अविलंब सूचित करें। ऐसे तत्वों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
308 total views, 1 views today