अधिकारी और कर्मचारी सही ढंग से आवेदन का करें निष्पादन-विधायक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में हिसीम पंचायत सचिवालय में 14 सितंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित शिविर में गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार हिसीम में आयोजित शिविर में सरकार के विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गये थे। यहां विधायक ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। विशेष कर मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्वीकृत पत्र महिला समूह को ग्रुपिंग चेक का डेमो वितरण किया।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए हुए लाभुको को संबोधित करते हुए विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि जो भी समस्या के लिए शिवीर में उम्मीद के साथ आए हैं। अगर अधिकारी और कर्मचारी आए हुए आवेदन का निष्पादन नहीं करते हैं, तो उनपर कार्रवाई निश्चित होगा। उन्होंने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में रहिवासियों का काम नहीं करने पर अधिकारी और कर्मचारी का शिकायत उच्च अधिकारी तक लिखा जाएगा।

विधायक ने शिविर में अधिकारी और कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी आवेदन आया हो, जरूरतमंद रहिवासियों को सरकारी योजनाओं के लाभकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करें। विधायक ने शिविर में आए रहिवासियों को बहरूपियों से दूर रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि हमेशा जो विनाश की बात सोचता हो, वैसे नेता चुनाव के समय आपके बीच आएगा। वैसे बहरूपियों को सबक सिखाने के लिए एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। विधायक डॉ महतो ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में कमर कसने की जरूरत है।

मौके पर कसमार के अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, मुखिया बबिता देवी, पंचायत समिति सदस्य जगेश्वर हेम्ब्रम, मुखिया पति फणीन्द्र मुंडा, सोमर महतो, अखिलेश्वर हेम्ब्रम, ब्रजेश मुर्मु, रंजीत मुर्मु, बालेश्वर बेदिया, गीता देवी, संगीता देवी, दशमी देवी, उमेश महतो, चरकु महतों, सरोज कुमार, चंद्रकिशोर महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेविका, महिला तथा बाल विकास परियोजना कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

 82 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *