लंबित याचिकाओं के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी-याचिका समिति

याचिका समिति ने 37 मामलों में पांच मामलों को किया निष्पादित

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो परिसदन स्थित सभागार में 26 सितंबर को विधानसभा की याचिका समिति ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता याचिका समिति के प्रभारी सभापति गोड्डा विधायक (MLA) अमित कुमार मंडल ने किया। उनके साथ समिति सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी भी मौजूद थी।

विधानसभा की याचिका समिति के प्रभारी सभापति सह गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने कहा कि जनता से जुड़े जन मुद्दों के निष्पादन में प्रशासनिक अधिकारी तेजी लाएं। आपस में संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य निष्पादित करें।

इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें। समिति ने जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 37 मामलों पर क्रमवार सुनवाई की।

जिसमें जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित एक मामला, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक मामला, योजना सह वित्त विभाग से संबंधित एक मामला, कृषि एवं पशुपालन विभाग से संबंधित एक मामला, खान एवं भूतत्व विभाग से संबंधित एक मामला, जल संसाधन विभाग से संबंधित दो मामला, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से दो मामला,आदि।

ऊर्जा (बिजली) विभाग से संबंधित पांच मामला, वन एवं पर्यावरण विभाग से संबंधित दो मामला, गृह कार्य विभाग से संबंधित 12 मामला एवं राजस्व विभाग से संबंधित 9 मामला शामिल है। द्वय सदस्यों ने विस्तार से सभी मामलों की सुनवाई की। याचिकाकर्ता के आवेदन एवं उसके निष्पादन/अधिकारियों के पक्ष आदि की समीक्षा की।

इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को दायर याचिकाओं के संबंध में जांच पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कई मामलों में एक सप्ताह से लेकर एक माह तक निष्पादन का समय दिया। समिति ने जिले के प्रदर्शन पर संतोष जताया।

बैठक में समिति सदस्य सह विधायक ने भी आम जनों से संबंधित कुछ स्थानीय शिकायतों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। इस क्रम में उन्होंने जाति, आवासीय, आय, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल – खारिज आदि जारी करने में हो रहे विलंब की बात कहीं।

समिति ने जिले में लंबित ऐसे मामलों का प्रतिवेदन समर्पित करने को निर्देश दिया। साथ ही, राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निबंधित सेवाओं को ससमय आम जनों को मुहैया कराने पर बल देने का निर्देश दिया। मौके पर नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने समिति के समक्ष क्रमवार दायर याचिका को प्रस्तुत किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सदात अनवर, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता विवेक सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, आदि।

सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रविशंकर मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, विद्युत कार्यपालक अभियंता चास एवं तेनुघाट, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीना कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने बोकारो परिसदन में विधानसभा याचिका समिति सदस्यों गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल एवं रामगढ़ विधायक ममता देवी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *