कथारा, बीएंडके व् ढोरी क्षेत्र में हिंदी दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। हिन्दी दिवस के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तीनों कोयला क्षेत्र के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर भी हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने की शपथ लिया।

हिन्दी दिवस के अवसर पर ढोरी के जीएम प्रोडक्शन मेराज अहमद, कथारा जीएम एम के पंजाबी और बीएंडके जीएम एमके राव ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान समय में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली दुनिया की तीसरी भाषा है। इसे पहली बार 14 सितंबर, 1953 को मनाया गया था। इसकी पहल राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा ने की थी।

तत्कालीन समय से लेकर वर्तमान समय में भी देश के अधिकतर राज्यों में हिंदी बोली जाती है। आसान शब्दों में कहें तो हिंदी देशभर में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसी के मद्देनजर सविंधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने हिंदी भाषा को आधिकारिक भाषा बनाने का प्रस्ताव पेश किया था।

वहीं, हिंदी के महान साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह की कठिन प्रयास के फलस्वरूप उनके जन्मदिन पर 14 सितंबर, 1953 से हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इसका मुख्य उद्देश्य देश के हर क्षेत्र में जन-जन को हिंदी भाषा के माध्यम से जोड़ना है। साथ ही हिंदी को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करना है।

इस मौके पर एसओपी ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, सहायक प्रबंधक आस्था, राजू प्रसाद, विनय सिंह, विकास सिंह, खगेश्वर महतो, जय किशन, अरविंद वर्मा, अरविंद कुमार, सुजाता देवी, लक्ष्मी देवी, अनुभा कुमारी, बीएडंके में एसओ पीएंडपी एस पी सारंगी, एसओपी राजीव कुमार, क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, आदि।

राहुल कुमार सिन्हा, शंकर नायक, मृत्युंजय सिंह, निमेश तिवारी,अशोक कुमार, सोमनाथ दास जबकि कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के शमक्ष एसओपी, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, एसओ सेफ्टी केके झा सहित जेपी शुक्ला, एसएन सिंह, एसके दत्ता, निवारण केवट, अनमोल मुर्मू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *