प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर विधान सभा के तीनों प्रखंडों की पोषण सखीयों द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को बगोदर विधायक (Bagodar MLA) आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठकर सरकार (Government) के प्रति विरोध जताया। इस दौरान बगोदर, सरिया, बिरनी के सैकड़ों पोषण सखीयां मौजूद थी।
इस अवसर पर भूख हड़ताल पर बैठी पोषण सखियां विधायक विनोद सिंह के आवास के बाहर बैठकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करती नजर आई। बगोदर प्रखंड की पोषण सखी अध्यक्ष तारा कुमारी ने कहा कि बीते 8 माह से हम सबो का मानदेय नही दिया गया है। ऐसी स्थिति में हमलोगों के बीच परिवार सहित बच्चों के लालन पालन में काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने बताया कि पोषण सखीयों की पांच सूत्री मांग निम्न है जिसमें न्यूनतम मजदूरी मिले जो 13184 रुपया है। इसके अलावा ड्रेस कोड लागू हो, पोषण सखी की नियमावली बने, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रन्नोती दिया जाए, पोषण सखीयों को बीमा लाभ मिले।
इस दौरान भाकपा माले बगोदर प्रखंड सचिव पवन महतो ने पोषण सखीयो की मांग को जायज बताते हुए कहा कि विधायक से फोन पर वार्ता हुई है।
आप लोगों की मांगों को पटल पर रखा जाएगा। इस मौके पर सरिता कुमारी, कौशल्या कुमारी, प्रीति कुमारी, भारतीय देवी, कुमारी सुषमा भारती, चंपा कुमारी, मंजू कुमारी, जहीरा परवीन, बहामुनी टुडु, विनीता यादव, सुनीता राज भारती सहित सैकड़ों पोषण सखी उपस्थित थी।
250 total views, 1 views today