एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में अस्थमा रोगियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। उक्त जानकारी कॉलेज के ब्याख्याता प्रोफेसर डॉ प्रभाकर कुमार ने दी।
डॉ प्रभाकर ने बताया कि के. बी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा एवं कॉलेज परिवार द्वारा अस्थमा रोगी (ट्यूबरकलोसिस) को पोषाहार वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि छह महीने से लगातार पांच अस्थमा रोगियों को गोद लेकर के. बी. कॉलेज बेरमो पोषाहार वितरण का कार्य करती रही है।
कहा कि पौष्टिक आहार टीबी रोगियों को बीमारी से निजात दिलाने में मदद करती है। पोषाहार किट मे प्रति रोगी तीन किलो दाल, डेढ़ किलो चना, एक किलो बादाम, एक किलो गुड़, एक किलो सरसों तेल शामिल है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि कॉलेज परिवार द्वारा विगत छह महीनों से गोद लेकर टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया जा रहा है। साथ ही कॉलेज मे टीबी जागरुकता पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया है, ताकि टीबी रोकथाम की दिशा में पहल किया जा सके। पोषाहार वितरण कार्यक्रम मे कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक रविंद्र कुमार दास सहित महाविधालय परिवार के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति रही।
130 total views, 1 views today