सोनपुर रेल मंडल द्वारा संरक्षा एवं सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है। इसे लेकर समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाती रही है।

सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर गाड़ियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन, समपार फाटकों के बंद रहने पर नीचे से पार नहीं करने और मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर घूमने से रोकने के लिए स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा नियमित रूप से जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गयी है कि भारत स्काउट्स एवं गाईड्स जिला संघ, सोनपुर एवं गढ़हरा द्वारा वर्ष 2023 की शुरूआत में ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी है। जिसके अनुसार प्रत्येक रविवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों, समपार फाटकों आदि पर अलग-अलग थीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाना जाना है।

इसी कड़ी में अब तक सोनपुर रेल मंडल के हद में सोनपुर, तिलस्थ, दिघवारा, गढ़हारा, हाजीपुर, बेगूसराय आदि स्टेशनों के कुल आधा दर्जन समपार फाटकों पर स्काउट्स एण्ड गाइड्स जिला संघ सोनपुर एवं गड़हरा द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा चुका है।

बताया गया कि, अगली कड़ी में मंडल के हद में मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस स्टेशन पूसा, खगड़िया, मानसी आदि स्टेशनों सहित अन्य 42 स्टेशनों के निकतम समपार फाटकों पर कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है।

उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फैलाये जा रहे जन-जागरूकता से निश्चित रूप से भविष्य में समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आयेगी तथा इससे दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी बताया कि भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स के द्वारा इसके अतिरिक्त संरक्षा से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कार्य-योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर-सरकारी संस्थाएं सहित रेलकर्मियों एवं यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी सुरक्षित व् संरक्षित रेल परिचालन में मदद की अपील की।

ज्ञात हो कि, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समुदाय को रेलवे फाटक बंद होने पर उसे पार ना करने। बंद रेलवे फाटक को पार करना एक दंडनीय अपराध है। आपका जीवन अनमोल है। आपके घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है। फाटक खुलने पर ही सुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग को पार करें जैसे संदेश देने एवं राहगीरों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *