नोनिया समाज द्वारा राकोमसं जोनल सचिव का स्वागत

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णा चेतना परिषद मंदिर मकोली मे 18 अगस्त को झारखंड राज्य नोनिया चौहान महासभा के द्वारा सम्मान -समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल चौहान ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री उदय चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री संत कुमार चौहान, धनबाद जिलाध्यक्ष शंकर चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष राणा प्रताप चौहान, रामगढ़ जिला मंत्री लाल बिहारी चौहान आदि ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (फौजी गुट ) के बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र के जोनल सचिव अर्जुन चौहान को माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रामगढ़ से आए प्रदेश महामंत्री उदय चौहान ने कहा कि नोनिया समाज से आने वाले अर्जुन नोनिया से इस समाज को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि इस समाज के लोगों का विश्वास है कि अर्जुन नोनिया समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे।

कहा कि आजादी के बाद से ही नोनिया समाज सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा है। जोनल सचिव अर्जुन चौहान ने कहा कि मैं कभी सोचा भी नहीं था कि आपके समक्ष बेरमो कोयलांचल स्तरीय राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के जोनल सचिव बनकर आऊँगा।

पिछले एक वर्ष से राकोमसं महामंत्री रामेंश्वर सिंह फौजी का काफी चर्चा सुनते आ रहा था। उन्होंने कहा कि बीते 15 अगस्त को फौजी साहब नें कोयला मजदूरों को सम्बोधित एक ऑडियो जारी किया, जिसमें उनकी आत्मा की आवाज थी। साथ हीं मजदूरों के प्रति सच्ची समर्पण एवं संवेदनशीलता थी।

नोनियां ने कहा कि देश के आजादी के 75 साल बाद ट्रेड़ यूनियन की राजनीति में कोई भुतपुर्व फौजी का विचार सुनकर मैं उसी दिन प्रभावित हो गया। फौजी मजदूरों के बीच 24 घंटा का समय देते है। फौजी मजदूरों के शोषण के खिलाफ 36 सालों से निरंतर लड़ रहे हैं।

सैकड़ों भ्रष्टाचारी उनके सूचना पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके है।समाज के बदौलत ही वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया में रामेश्वर फौजी ने एक ईमानदार श्रमिक नेता के रूप में पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में इमानदारी पूर्वक संगठन औऱ मजदूर हित में काम करूंगा।

मौके पर नोनियां समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष तपेश्वर चौहान संहित विनोद सिंह चौहान, मनोज कुमार, सियाराम चौहान, दीपेश चौहान, नगेंद्र नोनिया, वीरेंद्र चौहान, महेंद्र चौहान, शिव कुमार नोनिया, देवेंद्र कुमार चौहान, अमरेंद्र कुमार चौहान, राजकुमार चौहान, मोहन चौहान, अजय चौहान, सीजन चौहान, सरजू कुमार, संतोष कुमार, कमल चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *