एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रामगढ़ जिला के हद में सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र में बीते आयोजित अंतर क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र के 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र ने कुल 10 मेडल जीता, जिसमे 3 स्वर्ण, 2 रजक तथा 5 कांस्य पदक है।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने 5 मार्च को बताया कि बीते दिनों बरका सयाल क्षेत्र में आयोजित अंतर क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय की महिला कर्मी पिंकी नाहक ने 3 स्वर्ण पदक जीता। वहीं संजीव कुमार ने 2 रजक पदक और एक कांस्य पदक जीता। जबकि, अजय यादव ने 2 कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में सफल रहा।
बताया गया कि 4×100 मीटर रिले दौर में शंकर पटेल, मोहन मुंडा और संजीव कुमार ने एक एक कांस्य पदक जीता। इसके अलावा डिस्कस थ्रो, जेवलिंग थ्रो तथा शॉट पुट में भी कथारा क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र के पिंकी नाहक को सर्वश्रेस्ट महिला खिलाड़ी के सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक वित्त पवन कुमार तथा बरका सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि प्रतिभागियों में कथारा क्षेत्र से संजीव कुमार, बॉबी कुमार कोल, अनमोल मुर्मू, पिंकी नाहक, शंकर पटेल, मोहन मुंडा, मुमताज कुमारी, मुकेश चौहान तथा अजय यादव ने भाग लिया था।
बरका-सयाल क्षेत्र में आयोजित अंतर क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर 5 मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया एवं उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दिया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक ए. के. सिंह, एसओ एमएम जी. नाथ, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना रंजीत कुमार प्रसाद, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
97 total views, 1 views today