लीलावती के कप पर टीएमएच का कब्जा

मुंबई। लीलावती हॉस्पिटल द्वारा आयोजित बांद्रा पूर्व के एम आई जी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए कीर्तिलाल एम मेहता इंटर हॉस्पिटल मेमोरियल ट्रॉफी के मुकाबले में केईएम हॉस्पिटल को हराकर टाटा मेमोरियल सेंटर के खिलाड़ियों ने कप पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट में मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई की कुल 16 हॉस्पिटलों की टीमों ने शिरकत की थी। नॉक आउट सिस्टम से खेले गए 20-20क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग सभी टीमों ने अछा प्रदर्शन किया।

खबर के मुताबिक लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक कीर्तिलाल एम मेहता के नाम से शुरू हुए इंटर हॉस्पिटल ट्रॉफी का दिलचस्प मुकाबला बांद्रा पूर्व के एम आई जी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त कीर्तिलाल एम मेहता ट्रॉफी 6 से 22 मार्च तक खेला गया। 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले में केईएम हॉस्पिटल की टीम को 5 विकटों से हराकर टाटा मेमोरियल सेंटर की टीम ने कप जीत लिया।

विजेता टीम को हॉस्पिटल ट्रस्ट के वरिष्ठ सलाहाकार एस. लक्ष्मीनारायणं के हाथो कीर्तिलाल एम मेहता कप व 15 हजार नगद देकर नवाजा गया वहीं उप विजेता केईएम हॉस्पिटल की टीम को हास्पिटल के वॉइस प्रेजिडेंट अजय कुमार पांडे और सीईओ डॉ. रविशंकर के हाथों लीलावती कीर्तिलाल मेहता कप व 10 हजार नगद देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मैन ऑफ दॉ सीरिज का पुरस्कार केईएम हॉस्पिटल के लक्ष्मण गीते, बेस्ट बल्लेबाज का खिताब टाटा मेमोरियल सेंटर के संतोष सरदारा को दिया गया। वहीं बेस्ट गेंदबाज केईएम के विनायक कोकणे, बेस्ट क्षेत्र रक्षक टाटा के हेमंत पवार को दिया गया। इसके अलावा प्रत्येक मैच के लिए मैन ऑफ दॉ मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कीर्तिलाल एम मेहता ट्रॉफी का यह पहला वर्ष था। पुरस्कार वितरण समारोह में एमसीए के महासचिव उन्मेश खानविलकर और सैय्यद हुमायूं जाफरी भी मौजूद थे। सैय्यद जाफरी टाटा मेमोरियल सेंटर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी व टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया की हमारे वरिष्ठ डॉ. राजेंद्र बडवे, डॉ. अनिल डीक्रूज, डॉ. आर पी जयसवार और डॉ. साठे के सहयोग से हमारी टीम काफी अच्छा खेलती है।

उन्होंने बताया की हाल ही में हमारी टीम लंदन से ट्रॉफी जीत कर आई है। लीलावती हॉस्पिटल स्पोर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में एच आर मैनेजर ए. डी दूबे तथा रविंद्र सावंत, सुधीर दाभोलकर, विनोद यादव, मनोहर पाटेकर और योगेश जांभले के अलावा बड़ी संख्या में विभाग सदस्य मौजूद थे।

 545 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *