ड्रॉ हुआ भारत और श्रीलंका का पहला मैच

कोलकाता में खेला गया भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। खराब रोशनी की वजह से मैच जल्दी खत्म करना पड़ा। श्रीलंका ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। टीम इंडिया को जीत के लिए तीन विकेट चाहिए थे।

कप्तान विराट कोहली (104) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन अपनी पारी आठ विकेट पर 352 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। भारत ने श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया।

दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंका ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। भुवनेश्वर के ओवर की आखिरी गेंद पर समाराविक्रम को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरा विकेट करुणारत्ने का गिरा। शमी की बॉल पर करुणारत्ने बोल्ड हो गए।

तीसरा विकेट लाहिरू थिरिमाने का गिरा। थिरिमाने 7 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर रहाणे को कैच दे बैठे। एंजेलो मैथ्यूज़ 12 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दिनेश चांडिमल 20 रन बनाकर शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए। दिलरुवान परेरा को भुवनेश्वर ने बोल्ड कर दिया।

भारत की पहली पारी में 172 रन के स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका ने 294 रन पर ख़त्‍म करते हुए 122 रन की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी के बाद मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा था। लेकिन भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दूसरी पारी में ज़बर्दस्‍त बल्‍लेबाज़ी की और श्रीलंका की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की दूसरी पारी का स्‍कोर एक विकेट पर 171 रन था। मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया। केएल राहुल 79 रन बनाकर लकमल की बॉल पर बोल्ड हो गए।

 360 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *