RCF में बॉयलर फटा, 3 की मौत

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। राष्टीय केमिकल फर्टिलाइज़र लिमिटेड में मेंटेनन्स काम करते हुए बॉयलर फट गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य 5 लोग जख्मी है। पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किस कारण से हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना स्थल पर दमकल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। मृतकों का नाम दिलीप पवार, गोविंद कुमार और महमूद नूर मोहम्मद है। वहीं सैयद शादिक, जयशंकर शर्मा , राहुल शिंदे, शशिकांत दलवी और रविन्द्र कांबले जख्मी है।

गौरतलब है कि मई अंतिम सप्ताह में डोंबिवली शहर के एमआईडीसी कॉम्लेवस के फेज-2 में प्रोबेस इंटरप्राइजेज में बॉयलर फटा था, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 से भी ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। फैक्ट्रियों में बॉयलूर दरअसल बेलनाकार एक बड़ा टैंक होता है। इसमें किसी भी ठोस या तरल पदार्थ को कई गुना ज्यादा ताप में उबाला जाता है।

बॉयलर पर पड़ने वाले दबाव के साथ ही भाप को निकालने के लिए भी इंतजाम होते है। बॉयलर में किसी तरह की तकनीकी खराबी, मेंटिनेंस की कमी या किसी काबिल ऑपरेटर के ना होने से इसके फटने की आशंका रहती है। आरसीएफ कंपनी के जीएम ए. एन. गांधे ने बताया कि बॉयलर नं. 2 जिसमें विस्फोट हुआ। वह कुछ दिनों से निरक्षण व दुरुस्ती के लिए बंद किया गया था।

इसमें काम करते वक़्त 3 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की मौत हुई है व अन्य 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बॉयलर पर कुछ ही दूरी पर स्थित दो अन्य बॉयलर में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। ट्रांबे के अन्य सभी प्लांट सुचारु रूप से चलाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

 424 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *