पत्रकारिता कोश के 18वें अंक का विमोचन संपन्न

मुंबई। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” के 18वें अंक का विमोचन शनिवार 1 दिसंबर को डी.जी.खेतान इंटरनेशनल स्कूल सभागॄह, मालाड (पश्चिम) में संपन्न हुआ।

पत्रकार विकास संघ के दशकपूर्ति समारोह में नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव, मुख्य अतिथि महिला व बाल कल्याण राज्यमंत्री विद्या जयप्रकाश ठाकुर, विशेष अतिथि मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त देवेन भारती, विधायक असलम शेख, मुंबई भाजपा के महामंत्री अमरजीत मिश्र, अग्निशिला के संपादक अनिल गलगली, समाजसेवी कन्हैयालाल सराफ, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र, महासचिव अजय सिंह, कोश के संपादक आफताब आलम, सहायक संपादक राजेश विक्रांत, आदि की उपस्थिति में इसका विमोचन किया गया।

कुल 720 पृष्ठों पर आधारित इस अखिल भारतीय कोश में मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ – साथ उनमें कार्यरत लेखक – पत्रकारों / कवि – साहित्यकारों / स्वतंत्र पत्रकारों / प्रेस फोटोग्राफरों / वीडियो कैमरामैनों / प्रेस संगठनों / फीचर एजेंसियों / पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के नाम व पते प्रकाशित किए गए हैं।

इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उत्कॄष्ट पत्रकारिता के लिए शहर के गणमान्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया। एनडीटीवी के सुनील सिंह को पत्रकारिता में 25 वर्ष पूर्ण करने पर रजत जयंती सम्मान से नवाजा गया। साम टीवी के नीलेश खरे को पीवीएस एक्सिलेंस अवॉर्ड, नवभारत टाइम्स के सुनील मेहरोत्रा को क्राइम रिपोर्टिंग सम्मान प्रदान किया गया।

समाज सेवी कन्हैयालाल सराफ एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल को पत्रकार मित्र सम्मान दिया गया. विनोद यादव को पोलिटिकल रिपोर्टिंग, समीउल्लाह खान को जनरल रिपोर्टिंग, मॄत्युंजय सिंह चंदेल को टीवी रिपोर्टर सम्मान दिया गया। इसके अलावा, विकलांग की पुकार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी, मनीष पाठक, अमोल राऊत, मयंक भागवत, योगेंद्र गुप्ता, आदि को भी पीवीएस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह में सांसद गोपाल शेट्टी, जयप्रकाश ठाकुर, क्राइम रिपोर्टर्स टीवी न्यूज के प्रबंध संपादक राज शर्मा, मुख्य संपादक अरुण गोयल, हास्य कवि महेश दुबे, रासबिहारी पांडेय, पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय, अमर त्रिपाठी, रवि यादव, कैसर रजा हुसैनी, श्रीश उपाध्याय, जे.पी.बघेल, सलाम शेख, निरंकुश क़लम के संपादक जाफर शेख, आदि सहित अनेक लेखक व पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अभय मिश्र ने किया।

 


 442 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *