खुले में शौच को मजबूर है विजय नगर की जनता

सार्वजनिक शौचालय पर पप्पू का कब्जा

मुंबई। अंटॉप हिल के विजय नगर स्थित हनुमान मंदिर के सामने का सार्वजनिक शौचालय पर स्थानीय पप्पू नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। अब मनपा के इस शौचालय में लोग को पैसा देकर शौच निवारण के लिए मजबूर हैं। जबकि मनपा के इस शौचालय का नुतनीकरण स्थानीय भाजपा विधायक तमिल सेल्वन ने कराया था। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि यहां के विधायक और नगरसेविका दोनों ही भाजपा के हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वडाला पूर्व साल्ट पेन रोड पर स्थित विजयनगर हनुमान मंदिर के पास मनपा एफ उत्तर विभाग का दशकों पुराना सार्वजनिक शौचालय है। बताया जाता है कि करीब 850 घर वाले लोगों के लिए कुल 12 सीटों वाले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इनमें 6 सीट महिलाओं व 6 पुरुषों के लिए बनवाया गया था। मौजूदा समय में इस शौचालय पर पप्पू नामक व्यक्ति का अवैध कब्जा है, जो प्रति व्यक्ति 3 से 5 रुपये पैसे वसूल रहा है!

इस सबंध में स्थानीय समाजसेवक इमरान शेख, आरोकिया मैरी, आफताब महबूब खान सहित दर्जनों लोगों ने मनपा प्रशासन, पुलिस विभाग, स्थानीय विधायक व नगरसेविका को पत्र लिखकर सार्वजनिक शौचालय को कब्जाधारी से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों ने मनपा आयुक्त और जोन 4 के डीसीपी से भी गुहार लगाई थी लेकिन अब तक कार्रवाई शून्य है। इस मामले में लोगों ने आरटीआई का सहारा भी लिया। आरटीआई का जवाब चौंकाने वाला है।

जवाब में कहा गया है कि यह शौचालय मनपा द्वारा एस एस पी परियोजना के तहत बनाया गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इस शौचालय की देख भाल की जिम्मेदारी किसी को भी नहीं दी गई है। इसके बाद शौचालय का नुतनीकरण आदि किस तरह कराया और किस फंड से किया गया है। इसकी जानकारी मनपा एफ उत्तर के पास नहीं है।

इस शौचालय के बारे में पप्पू से पूछा गया तो उसने बताया कि हमने इसे 5 लाख में खरीदा है। पप्पू का दबदबा होने के कारण लोग डर से पैसा देकर शौच निवारण के लिए जाते हैं। इस मुद्दे पर स्थानीय भाजपा नगरसेविका कृष्णा रेड्डी मौन हैं। जबकि भाजपा विधायक तमिल सेल्वम इस शौचालय को पप्पू के चंगुल से आजाद कराने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार विफल रहे।

गौरतलब है कि मोदी सरकार शहरों में सार्वजनिक और घर-घर में शौचालय बनाने का निमंत्रण दे रही है। ताकि लोग खुले में शौच के लिए न जाएं। देश के विभिन्न शहरों में खुले में शौच करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। वहीं मुंबई में जनता खुले में शौच को मजबूर है। मामला एक दो घरों का नहीं है यहां के करीब 850 घरों के लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। इस मामले में राकांपा मुंबई प्रदेश के नेता दिलीप दुबे ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।




 719 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *