बुझ गई बूचर आइलैंड पर लगी आग

मुंबई। मुंबई से सटे जवाहर द्वीप पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेट लिमिटेड (बीपीसीएल) के तेल टैंक में दो दिन पहले लगी आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम को आखिरकार इसपर काबू करने में सफलता मिली। चीफ फायर ऑफिसर प्रभात ने रविवार शाम इस बात की जानकारी दी। यहां आसमानी बिजली की वजह से एक तेल टैंक में आग लग गई थी, जिसके बाद लगातार डटे दमकलकर्मी इस कोशिश में लगे थे कि आग दूसरे टैंक्स तक न पहुंच सके।

रविवार को बूचर द्वीप पर दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर टैंक नंबर 13 में आग लगने गई थी, जिसके बाद सबसे ज्यादा खतरा इसके दूसरे टैंकों तक फैलने का था और इसे रोकने की कोशिश शुरू कर दी गई थी। बूचर द्वीप मुंबई से सटा टापू और बंदरगाह है।

मुंबई में कच्चे तेल के आयात को भारत के पश्चिमी तट पर स्थित प्रमुख बंदरगाह जवाहर द्वीप पर नियंत्रित किया जाता है। इसका मुंबई पोर्ट द्वारा एक तेल टर्मिनल के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसका सीधा मतलब है कि दूर देशों से कच्चा तेल लेकर आने वाले जहाज यहां आकर रुकते हैं और उनसे कच्चा तेल यहां उतारा जाता है। एमबीपीटी के चेयरमैन संजय भाटिया ने कहा था कि सबसे ज्यादा जरूरी आग को सिर्फ एक टैंक तक ही सीमित रखना था। अधिकारी टैंक में स्टोर तेल खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इस टैंक में 30 हजार किलोलीटर हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) स्टोर था।

 459 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *