स्वाइन फ्लू से हर 2 दिन में 3 मौतें

मुंबई। तापमान में जारी बदलाव से जहां एक तरफ स्वाइन फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं वैक्सीन न मिलने के कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, वैक्सीन खरीदारी की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू नहीं हो पा रहा है। बता दें कि पिछले एक महीने में राज्य में स्वाइन फ्लू के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले एक महीने के आंकड़े देखें तो हर दो दिन में तीन लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो रही है।

तापमान में जारी बदलाव से स्वाइन फ्लू के मामले थम नहीं रहे हैं। पिछले महीने 15 मार्च तक स्वाइन फ्लू के जहां 812 मरीज थे, वहीं 15 अप्रैल तक बढ़कर 1266 हो गए। केवल एक महीने में इस बीमारी के 454 मरीज सामने आए हैं। स्वाइन फ्लू के रोजाना औसतन 15 मरीजों की पुष्टि हो रही है।

मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। पिछले 30 दिनों में 43 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, ज्यादातर मामले पुणे, नासिक इत्यादि इलाकों से हैं, लेकिन हकीकत देखें तो अब मुंबई भी इस बीमारी की चपेट में दिख रही है। महानगर में जनवरी से लेकर अबतक 120 से अधिक मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, स्वाइन फ्लू हवा के जरिए एक से दूसरे में फैलता है। ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों या प्रभावित क्षेत्रों में जाते वक्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लेना अच्छा विकल्प है।

बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अप्रैल से राज्यभर में विशेष अभियान चलाकर 1 लाख 29 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करना था। इसमें मुख्य रूप से बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवाती महिलाएं शामिल थीं, लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस ऑफिसर डॉ. पी आवटे ने कहा कि अभियान अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण अभी तक इसे शुरू नहीं किया जा सका। वैक्सीन खरीदारी की प्रक्रिया जारी है। मई से हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत शाह ने बताया कि चूंकि स्वाइन फ्लू भी एक तरह का वायरल इन्फैक्शन है, इसलिए कई बार लोग इसे सामान्य वायरल समझ लेते हैं। नतीजतन देरी से इलाज के लिए आते हैं। सावधानी के मद्देनजर किसी भी तरह की शारीरिक समस्या होने पर वक्त जाया किए बिना डॉक्टर से मिल लेना चाहिए।




 269 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *