रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने हज पर फहराया तिरंगा

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोलापुर के एक हाजी जोड़े, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर मुहम्मद पठान और उनकी पत्नी ने मक्का में हज के दौरान तिरंगा फहरा कर देशभक्ति और देश प्रेम का नया उदाहरण दिया है। इस घटना के समर्थन और विरोध में मुंबई के मुस्लिम जगत ने प्रतिक्रिया दी है। मुंबई यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नाजिया खान ने इसका समर्थन करते हुए कहा, ‘देश के लिए किया गया ऐसा कोई भी कर्म सकारात्मक संदेश देता है।’ उन्होंने कहा, ‘धर्म और देश, दो पृथक विषय हैं। इन दोनों को जोड़कर मुहम्मद पठान और उनकी पत्नी ने देशभक्ति का नया पाठ पढ़ाया है।’

उर्दू कारवां मुंबई के कार्यकर्ता हाजी फरीद खान का कहना है, ‘आज की स्थिति में पठान और उनकी पत्नी ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल दी है, लेकिन मेरे अनुसार अगर आप इबादत करने उस मुकद्दस जगह पर गए हैं, तो आप को चाहिए कि नेक इरादों से उसी काम में दिल लगाए रखें। हज के जो फरायज अनिवार्य हैं, उन्हें निभा कर हज पूरा करें।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘देश में कुछ ऐसी ताकतें हैं, जो अक्सर हम मुसलमानों से हमारी देशभक्ति का प्रमाण मांगती हैं। वैसे भी, इस बात की गारंटी नहीं ली जा सकती कि अगली बार फिर किसी मुस्लमान शख्स को उसके धर्म के आधार पर निशाना नहीं बनाया जाएगा।’ इस बारे में समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी अफजल खान से बात की, तो उन्होंने कहा, ‘एक हिंदुस्तानी हमेशा हिंदुस्तानी ही रहेगा, फिर चाहे वह किसी भी देश में हो। हम मुसलमानों के साथ भले ही देशभर में अत्याचार हो रहे हों, लेकिन फिर भी हम में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है। एक बड़ा तबका हमें देशद्रोही और आतंकवादी साबित करने पर तुला है।’

 


 369 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *