शिवसेन सुप्रीमों बने राज्य के मुखिया

वॉर्ड 147 के शिवसैनिकों ने बांटे लड्डू -पेड़े

.मुंबई। महाराष्ट्र से दिल्ली तक काफी उठा पटक व बड़े राजनीतिक भूचाल के बाद आखिरकार शिवसेना के मौजूदा सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया। आज 28 नवंबर 2019 की शाम शिवसेना के एतिहासिक शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में शपथ ग्रहण करेंगे। कभी इसी पार्क बाला साहेब ठाकरे की सभाएं हुवा करती थी। इससे उत्साहित अणुशक्ति नगर विधानसभा, चेंबूर विधानसभा , वाशिनाका (Vashinaka) के वॉर्ड क्रमांक 147 की नगरसेविका अंजली नाईक, उपविभाग प्रमुख राजेंद्र पोल, शाखा प्रमुख विजय नागावकर व शिवसेना के सभी पदाधिकारी व सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे। खुशी के इस मौके पर नगरसेविका नाईक व उपविभाग प्रमुख पोल ने लडडु व पेड़ा खिलाकर उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया।

खूशी के इस अवसर पर नगरसेविका अंजली नाईक (Anjali Naik) ने कहा की आज लोकतंत्र और शिवसेना के साथ साथ देशवासियों की जीत हुई है। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि देश की जनता हर दल की राजनीति को समझ रही है, ऐसे में यह कहना उचित होगा कि सही मायनों राज्य सहित यहां की जनता के अच्छे दिन अब आ गए है। वहीं उपविभाग प्रमुख राजेंद्र पोल (Rajendra Pol) ने कहा कि देश जनता सब जानती है। उन्होंने कहा की महाराष्ट्र की तरह दूसरे राज्यों में भी यह आग भड़केगी। देश की जनता जाति धर्म को दरकिनार कर इंसाफ और इंसानियत का साथ देगी।

 791 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *