रायन स्कूल का अनोखा ‘ऑनलाईन इवेंट’

मुश्ताक़ खान/ मुंबई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, स्मार्ट क्लासेज, ऑनलाईन एजुकेशन के बाद अब स्कूलों द्वारा ऑनलाईन इवेंट करने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि कोविड -19 के दौरान स्कूली छात्रों का मनोबल बढ़ाया जा सके। मुंबई में पहली बार चेंबूर के रायन इंटरनेशनल स्कूल (Ryan Internation School, Chembur) द्वारा करीब 100 छात्र, जज और टीचर्स ऑनलाईन कॉम्पिटिशन में शामिल हुए। ऐसा पहली बार राज्य के किसी स्कूल में हुआ है।

गौरतलब है की रायन इंटरनेशनल ग्रुप्स ऑफ स्कूल की चेंबूर इकाई द्वारा मौजूदा कोविड -19 (Covid-19), फैशन शो व अन्य विषयों को लेकर ऑनलाईन कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। साधारण कम्पीटीशन की तरह क्लास टीचर, इवेंट सुपरवाइजर, प्रिंसिपल और तीन सदस्यों वाली जजों की टीम थी।

इतना ही नहीं बतौर ऑडियंस छात्रों के अभिभावक भी ऑनलाइन इवेंट में दिखाई दे रहे थे। चेंबूर के आर सी मार्ग पर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रयोग के तौर पर पहली बार ऑनलाइन इवेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसकी चर्चा अन्य स्कूलों में भी चल रही है।

लॉक डाउन में अनोखा इवेंट

रायन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ.ए.एफ.पिंटू के मार्गदर्शन में लॉक डाउन के दौरान मंगलवार को सुनियोजित रूप रेखा के तहत ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन किया गया। ऑनलाईन इवेंट में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें कोविड -19 की भूमिका निभाने वाले छात्रों के अलावा अन्य 8 का चयन किया गया।

चयनीत छात्रों में पार्थ बैकर, विरोनिका देवेंद्र, प्रिशा ठक्कर, प्राजक्ता मिश्रा और भूमिका तलरेजा आदि हैं। विजेता छात्रों को स्कूल खुलने के बाद सम्मानित किया जाएगा। इस बात की घोषणा स्कूल की प्रिंसिपल फिलोमीना डिसूजा ने जजों की राय जानने के बाद किया। जजों में श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, सोनिया गुप्ता और डॉ. अरुणा पोर्टे है। वहीं स्कूल सेक्शन हेड पूजा शेट्टी, रोशनी मेहता और सुजीए कैब्रल आदि इस इवेंट के हिस्सा बनी।

 800 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *