मुंबई एयरपोर्ट के रनवे बंद होने से 255 उड़ानें प्रभावित

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट के दोनों रनवे मंगलवार को 6 घंटे के लिए बंद कर दिए गए। इसकी वजह से 255 फ्लाइटों के संचालन का कार्य प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया, ‘हवाई अड्डे में मरम्मत कार्य की वजह से 6 घंटे तक दोनों ही रनवे को बंद करना पड़ा।’

अधिकारियों के मुताबिक, देश के दूसरे बड़े व्यस्ततम एयरपोर्ट में 6 घंटों के लिए प्राइमरी रनवे और सेकंडरी रनवे का संचालन बाधित रहा। हालांकि, 6 बजे के बाद संचालन सामान्य हो पाया। एक अनुमान के अनुसार, छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से तकरीबन 1,000 फ्लाइटों का एक दिन में संचालन होता है।

मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल), जॉइंट वेंचर कंपनी है जो कि एयरपोर्ट का संचालन करती है। इसी के द्वारा दो चरणों में रनवे की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का एमआईएएल में 26 फीसदी शेयर है जबकि जीवीके ग्रुप की इसमें 74 फीसदी की भागीदारी है।

बता दें कि पहले फेज का काम इस महीने और अगला कार्य सात फरवरी, 30 मार्च के बीच किया जाएगा। एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘छह घंटे तक मरम्मत कार्य हेतु रनवे बंद होने की वजह से लगभग 255 उड़ानें प्रभावित हुई हैं।’

 


 317 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *